निसर्ग ग्राम में हुआ सामूहिक योग प्रदर्शन

    07-Apr-2023
Total Views |
 
yog
 
पुणे, 6 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार इस वर्ष 6 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 76ंवां काउंटडाउन दिवस मनाया गया. इस पर केंद्र सरकार के सहयोग से पुणे में येवलेवाड़ी स्थित निसर्ग ग्राम में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया. सुबह 7 बजे आयोजित इस सामूहिक योग प्रदर्शन में नागरिक उत्साह के साथ सहभागी हुए. कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय संचार ब्यूरो (महाराष्ट्र एवं गोवा रीजन) के कलाकारों ने योग गीत की प्रस्तुति दी. इसके बाद राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (एनआईएन) की निदेशक प्रा.डॉ. के. सत्यलक्ष्मी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योग को घर-घर पहुंचाने का अनुरोध किया. उन्होंने इस वर्ष के वैश्विक और घरेलू थीम, एक विश्व के लिए योग और हर घर आंगन योग के बारे में भी बताया कि पूरी दुनिका एक परिवार की तरह है. प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. प्रणव खावले ने प्रतिभागियों को आसन और प्राणायाम के निर्देश दिए. कार्यक्रम में एनआईएन के विद्यार्थियों व स्टाफ, विद्याशिल्प पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, वृद्धों व युवाओं ने सभी निर्धारित योगासन किए. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इसमें सभी आयु वर्ग के कुल 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन, वेबकोस, देहम नेचर क्योर, मदर्स नेचर ग्रेस, शुभम कंस्ट्रक्शन, विद्याशिल्प पब्लिक स्कूल इस आयोजन के सहयोगी भागीदार थे. कार्यक्रम के आयोजन भागीदारों में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय का भी योगदान रहा.