सवा सात हजार गाड़ी चालकों पर कार्रवाई

नियमों का पालन न करने पर आरटीओ का एक्शन :11 हजार लोगों की काउंसलिंग

    08-Apr-2023
Total Views |
 
rto
 
पिंपरी, 7 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज गति, लेन कटिंग और सीटबेल्ट न लगाने जैसे नियमों को तोड़ने वाले गाड़ी चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आरटीओ की वायु वेग टीम द्वारा दिसंबर से मार्च तक की चार महीने की अवधि के दौरान 7,310 गाड़ी चालकों पर विभिन्न कार्रवाई की गई. साथ ही 11 हजार 70 वाहन चालकों की काउंसलिंग की गई. एक्सप्रेस-वे पर हादसों को कम करने के लिए शासन स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आरटीओ की टीम ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोर्चा खोला है. ओवर स्पीडिंग मामले में सबसे ज्यादा 2 हजार 682 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. चार माह की अवधि में इस टीम ने 17 हजार 156 वाहनों की जांच की. जांच में यह भी पाया गया कि यात्री बस में सामान की ट्रांसपोर्टिंग हो रही है. ऐसी 38 बसों पर कार्रवाई की गई.वायुवेग टीम ने चार माह में 11 हजार 70 गाड़ी चालकों की काउंसलिंग की.
 
 
नियमों का पालन करें : अतुल आदे
 
पिंपरी-चिंचवड़ के उप-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल आदे ने गाड़ी चालकों से तेजी से गाड़ी न चलाने, सीटबेल्ट का प्रयोग करने, लेन कटिंग के नियम पालने और यातायात के सभी नियमों का पालन करने की अपील की.
 
 
की गई कार्रवाई का विवरण
ओवरस्पीड - 2682,
लेन कटिंग - 1556,
सीटबेल्ट - 2128,
रांग साइड पार्किंग- 347,
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल- 4,
विदाउट फिटनेस - 39,
विदाउट एमडीएल- 16,
विदाउट इन्शोरेंस- 55,
रांग डिस्प्ले- 80,
विदाउट परमिट- 10
और बसों में माल की ढुलाई- 38.