भारतीय सेना में अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक के लिए होगा एक ही यूनिफार्म, जानें हैं इंडियन आर्मी के रैंक

    11-May-2023
Total Views |

 
Indian Army
 
नई दिल्ली - भारतीय सेना के अधिकारियों की यूनिफॉर्म में नए बदलावों को मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी के अंतर्गत इसी साल अगस्त से सेना में ब्रिगेडियर और उनसे ऊपर के रैंक के सभी अधिकारी एक समान वर्दी पहनेंगे। यह वर्तमान में विभिन्न सैन्य अधिकारी अपनी संबंधित रेजिमेंट को दर्शाने वाली अलग-अलग यूनिफॉर्म पहनते हैं। हालांकि कर्नल रैंक और उससे नीचे के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 
सेना की यूनिफार्म में किए जा रहे इस महत्वपूर्ण बदलाव का अर्थ यह है कि ब्रिगेडियर पद पर पहुंचने के उपरांत पैरा अधिकारी अब मैरून रंग की टोपी नहीं पहनेंगे और न ही बख्तरबंद अधिकारी अपनी विशिष्ट बेल्ट पहनेंगे। जानकारी के मुताबिक फ्लैग रैंक यानी ब्रिगेडियर और उनसे ऊपर के अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गॉर्जेट पैच, बेल्ट और जूते अब मानकीकृत और एक समान होंगे। जानकारी के मुताबिक इसके अलावा फ्लैग -रैंक के अधिकारी भी अब डोरी नहीं पहनेंगे।