बेमौसम बारिश से राज्य में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

सबसे अधिक मरीज मुंबई और पालघर में मिले; लोगों से सावधानी बरतने की अपील

    16-May-2023
Total Views |
 
dengu
 
पुणे, 15 मई (आज का आनंद, न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र में डेंगू का प्रकोप जोरों पर है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बेमौसम बारिश इसका एक मुख्य कारण हो सकती है. बारिश का इकट्ठा हुआ थोड़ा सा पानी भी मच्छरों के पनपने में मदद करता है. इसके अलावा हवा में नमी के कारण मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई जिसकी वजह से डेंगू और तेजी से फैल रहा है. पिछले सालके मुकाबले इस साल राज्य में 783 डेंगू के केस दर्ज किए गए हैं. पिछले साल इस मौसम में 524 केस दर्ज किए गए थे. लेकिन राहत की बात यह है कि पुणे में डेंगू के केसेस में कमी आई है. 7 मई को जारी किए गए डेटा के अनुसार मुंबई महानगरपालिका में सबसे अधिक 163 केस दर्ज हुए हैं जिसके बाद पालघर में 83 केसेस दर्ज किए गए हैं. पिछले साल इस मौसम में मुंबई में 84 केस दर्ज हुए थे और पालघर में 35 केसेस थे. विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल और मई में हुई बेमौसम बारिश इसका एक मुख्य कारण हो सकती है. अधिक गर्मी और मौसम में नमी मच्छरों के पनपने में मदद करती है. इसके अलावा इकट्ठा हुआ बारिश का पानी भी मच्छरों के पनपने में सहायक होता है. यह स्थिति ज्यादातर अक्टूबर के महीने में होती है इसलिए डेंगू के केसेस सबसे ज्यादा अक्टूबर के महीने में सामने आते हैं.
 
 
पुणे में डेंगू के केसेस में कमी
 
राहत की बात यह है कि पुणे में डेंगू के केसेस में कमी आई है. पिछले साल इस मौसम में पुणे में 100 केस थे लेकिन इस बार 23 केस हैं. मीरा भायंडर के बाद ठाणे में सबसे कम केस दर्ज किए गए. इस बीमारी की रोकथाम के लिए राज्य ने 43 सेंटिनल सेंटर खोले हैं जो डेंगू और चिकुनगुनिया की रोकथाम करेंगे.