पुणे मेट्रो के दूसरे चरण को मनपा का ब्रेक!

02 May 2023 15:06:17
 
metro
 
 
शिवाजीनगर, 30 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महामेट्रो की ओर से पुणे मेट्रो के पहले चरण का कार्य तेजी से जारी है. इसी वक्त महामेट्रो ने दूसरे चरण की तैयारी शुरू की है. महामेट्रो ने दूसरे चरण का डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मनपा को 6 महीने पहले पेश किया. मनपा की ओर से इस बारे में महामेट्रो के साथ अब तक तीन से चार बैठकों का आयोजन किया गया था. इन बैठकों के बाद भी अब तक इस पर निर्णय नहीं हुआ है. मेट्रो के दूसरे चरण की तैयारी महामेट्रो ने पिछले वर्ष ही की थी. दूसरे चरण में पुणे में 43 किलोमीटर और पिंपरी-चिंचवड़ में 31 किलोमीटर का मेट्रो मार्ग प्रस्तावित किया है. मेट्रो का पहला और दूसरा चरण पूरा करने के बाद दोनों शहरों में कुल 200 किलोमीटर लंबाई का मेट्रो का जाल फैल जाएगा. दूसरा चरण पूरा होने के बाद शहर के किसी भी क्षेत्र में मेट्रो से जाना आसानी से संभव होगा. मेट्रो के दूसरे चरण का डीपीआर 26 सितंबर 2022 को महामेट्रो ने पुणे मनपा को पेश किया. उसके बाद मनपा ने उसमें कुछ आपत्तियां तथा सुधार बताए. इस बारे में महामेट्रो और मनपा में तीन से चार बैठकें हो गई हैं.
 
डीपीआर पेश करने के बाद भी मनपा ने आगे की कार्यवाही नहीं की है. प्रत्यक्ष में मनपा ने डीपीआर को मंजूरी देकर तत्काल राज्य सरकार को भेजना जरूरी था. उसके बाद राज्य सरकार ने उसे केंद्र सरकार को भेजा होता और अंतिम मंजूरी मिली होती. लेकिन 6 महीने बाद भी मनपा से डीपीआर आगे नहीं गया है. मनपा की मंजूरी मिलने के बाद यह डीपीआर पुणे एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (पुम्टा) के सामने रखा जाएगा. यह जानकारी महामेट्रो के प्रशासकीय सूत्रों ने दी. पहला चरण 3 किलोमीटर का पुणे मेट्रो का पहला चरण 33 किलोमीटर का है. उसमें वनाज से रामवाड़ी तथा पीसीएमसी से स्वारगेट यह रूट् शामिल हैं. इनमें से वनाज से गरवारे कॉलेज तथा पीसीएमसी से फुगेवाड़ी रूट पर फिलहाल मेट्रो चलाई जा रही है. अब जल्द वनाज से रूबी हॉल क्लिनिक तथा पीसीएमसी से शिवाजीनगर सिविल कोर्ट तक मेट्रो दौड़ने वाली है. इस रूट्स के कार्य पूरे हो रहे हैं. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलने पर इस रूट पर मेट्रो चलाई जाएंगी.
 
यह रूट शुरू होने के बाद पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ एक-दूसरे से जोड़े जाएंगे. दूसरे चरण में मेट्रो का जाल दूसरे चरण में मेट्रो के जाल को और विस्तारित किया जाएगा. वनाज से रामवाड़ी रूट को वनाज से आगे चांदनी चौक तक तथा रामवाड़ी से आगे वाघोली तक बढ़ाया जाएगा. स्वारगेट से पीसीएमसी रूट को स्वारगेट से आगे कात्रज तक तथा पीसीएमसी से आगे निगड़ी तक बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा हड़पसर से खराड़ी, खड़कवासला से स्वारगेट तथा एसएनडीटी से वारजे तक रूट को बढ़ाया जाएगा. इस बारे में डीपीआर बनाकर मनपा ने महामेट्रो को दिया है.
 
 
संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट के स्थानों का निरीक्षण किया
 
महामेट्रो के कार्यकारी संचालक अतुल गाड़गिल ने कहा कि, मनपा के पास हमने पिछले वर्ष सितंबर में मेट्रो के दूसरे चरण का डीपीआर पेश किया. उन्होंने दिसंबर और जनवरी में दिए निर्देशों के अनुसार उसमें सुधार किया गया. महामेट्रो और मनपा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट के स्थानों का निरीक्षण किया. मनपा की ओर से इस डीपीआर पर प्रक्रिया शुरू की गई है.
Powered By Sangraha 9.0