नई दिल्ली - कार ड्राइविंग के दौरान ब्रेक फेल हो जाने के किस्से आपने कई बार पढ़े, सुने या देखे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर चलती कार का ब्रेक क्यों फेल होता है या फिर ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप किस तरह कार को रोक सकते हैं. कार के ब्रेक्स फेल होने से पहले कुछ संकेत देने लगते हैं, यदि आप इन संकेतों पर गौर करते हैं तो समय रहते किसी भी आपात स्थिति से बचा सकता है.
शांत रहें और घबराएं नहीं : सबसे पहले अपने आपको शांत रखें. डर को अपने ऊपर हावी न होने दें.
हैज़र्ड लाइट्स चालू करें : हैजर्ज लाइट्स को तुरंत ऑन कर दें. हॉर्न बजाते रहे हैं. लोगों से ब्रेक फेल का इशारा करें.
कार को साइड लेन में ले जाएं : रियर मिरर और टर्न इंडिकेटर की मदद से कार को साइड लेन में ले जाएं.
ब्रेक जल्दी-जल्दी दबाएं : ब्रेक फेल तो तब भी ब्रेक को जल्दी जल्दी दबाते रहें. ऐसा करने से हाइड्रोलिक प्रेशर बनने की संभावना होती है.
हैंड ब्रेक का प्रयोग करें : हैंड ब्रेक से गाड़ी रोकना काफी रिस्की काम होता है. इसे धीरे-धीरे खींचे. कार की स्पीड 50 kmpl से कम रखें
डाउनशिफ्ट का प्रयोग करें : डाउनशिफ्ट में आपको गाड़ी के गियर लिवर को एक-एक कर के निकालना होता है. एक साथ दो गियर कम नहीं करना है.