संचेती में बोन कैंसर फ्री जांच शिविर 28 को

26 May 2023 10:50:10
 
 
sancheti
 
 
पुणे, 25 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 संचेती हॉस्पिटल में बोन कैंसर का फ्री जांच शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर का उद्देश्य हड्डियों के कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना और संभावित कैंसरग्रस्त व्यक्तियों की मुफ्त जांच सुविधा उपलब्ध कराना है. यह मुफ्त जांच शिविर संचेती हॉस्पिटल में 28 मई रविवार को आयोजित किया गया है. इसमें जांच सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगी. इस शिविर के माध्यम से लोगों के पास हड्डी के कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने का अच्छा अवसर है. हड्डी का कैंसर एक गंभीर स्थिति होती है.
जिसका समय पर निदान और उपचार नहीं किए जाने पर स्थिति बिगड़ सकती है. इस फ्री जांच शिविर द्वारा संचेती हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज तक पहुंचना और हड्डी के कैंसर के बारे में जन-जागरूकता पैदा करना है. इस शिविर में उपस्थित अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आवश्यक सलाह और निदान सुलभ कर सफल उपचार की संभावना में वृद्धि करना उद्देश्य है.
 
हड्डी, घुटना और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं की जांच होगी इस अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति, जिनके हड्डियों में दर्द, सूजन अथवा अस्पष्ट फ्रैक्चर की जांच उनकी जांच की जाएगी. हड्डी के कैंसर का उपचार कर शीघ्र निदान किया जाता है. बोन कैंसर फ्री जांच शिविर की अधिक जानकारी के लिए अथवा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 7774024024129, 77740241128 या 8888808845 इन नंबरों पर संपर्क करें.
Powered By Sangraha 9.0