शिवाजीनगर, 2 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे मनपा द्वारा 11 पदों की 320 सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसमें 10 हजार 171 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए हैं. इस भर्ती में तीव्र स्पर्धा दिखाई दे रही है. फार्मासिस्ट पद की एक सीट के लिए 202 उम्मीदवारों में स्पर्धा होगी तथा जूनियर इंजीनियर (विद्युत) की एक सीट के लिए 167 आवेदन मिले हैं. पशुधन पर्यवेक्षक की एक सीट के लिए 226 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए हैं. इससे इन क्षेत्रों में रोजगार की वर्तमान स्थिति की जानकारी सामने आ रही है. पुणे मनपा ने वर्ष 2022 में 448 सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की. उसके बाद अब वर्ष 2023 में 320 सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसमें क्लास 1 की 8, क्लास 2 की 23 तथा क्लास 3 के 289 सीटों का समावेश है. इस पद भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अवधि 30 अप्रैल की रात समाप्त हुई. इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने इस पहले दो बार अवधि बढ़ाकर दी गई थी.
इस सीधे सेवा भर्ती के लिए मई के आखिर या जून के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा होगी. उसके बाद मेरिट लिस्ट में आने वाले उम्मीदवारों के कागजातों की जांच कर उनका अंतिम चयन सूची घोषित की जाएगी. पुणे मनपा में वर्ष 2012 से भर्ती नहीं होने से कई पद खाली है. उससे कामकाज प्रभावित हो रहा है. क्लास 3 के कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पद्धति से भर्ती किए जा रहे हैं, लेकिन यह कर्मचारी पर्याप्त नहीं हैं. साथ ही जूनियर पदों पर कार्य करने स्थायी कर्मचारी नहीं है. इसलिए पुराने कर्मचारी प्रमोशन होकर ऊपर के पद पर जाने के बाद वह सीट खाली रहती है. जिससे प्रशासकीय कामकाज में दिक्कतें आती हैं. पुणे मनपा ने वर्ष 2022 में भर्ती प्रक्रिया कर जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (मेकॅनिकल) व जूनियर इंजीनियर (ट्रैफिक प्लानर), सहायक अतिक्रमण निरीक्षक, क्लर्क, सहायक विधि सलाहकार पदों के लिए भर्ती की.
दूसरे चरण में 11 पदों के लिए भर्ती होगी. इनमें एक्स-रे विशेषज्ञ के 8 सीट, मेडिकल ऑफिसर के 20 सीट, प्राणी संग्रहालय उपसंचालक की 1 सीट, पशु चिकित्सा अधिकारी के 2 सीट, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक के 20 सीट, स्वास्थ्य निरीक्षक के 40 सीट, जूनियर इंजीनियर (विद्युत) के 10 सीट, व्हीकल इंस्पेक्टर के 3 सीट, फार्मासिस्ट के 15 सीट, पशुधन पर्यवेक्षक की 1 सीट तथा फायरमैन के 200 सीट का समावेश है. मनपा ने 11 पदों के लिए 320 सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की. आवेदन जमा करने की अवधि 30 अप्रैल की रात समाप्त हुई. इन सभी उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में हो सकती है. इस बारे में उम्मीदवारों को 7 दिन पहले जानकारी सूचित की जाएगी. यह जानकारी मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त सचिन इथापे ने दी.
भर्ती के लिए प्राप्त आवेदन
पद का नाम उपलब्ध सीट प्राप्त आवेदनों की संख्या
एक्स-रे विशेषज्ञ 8 12
मेडिकल ऑफिसर 20 450
प्राणी संग्रहालय उपसंचालक 1 9
पशु चिकित्सा अधिकारी 2 47
वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक 20 738
स्वास्थ्य निरीक्षक 40 209
जूनियर इंजीनियर (विद्युत) 10 1677
व्हीकल इंस्पेक्टर 3 216
फार्मासिस्ट 15 3032
पशुधन पर्यवेक्षक 1 226
फायरमैन 200 3555