रेसलर्स ने गंगा में मेडल बहाने का फैसला टाला

    31-May-2023
Total Views |
 
 
 


WFI
 
 
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले रेसलर्स ने हर की पाैड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला बदल दिया है. रेसलस मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे. इसका पता चलते ही किसान नेता नरेश टिकैत वहां पहुंचे.रेसलर्स से बात कर उन्हाेंने 5 दिन का समय लिया है. टिकैत ने उनसे मेडल्स और माेमेंटाे वाली पाेटली भी ले ली है.सभी खिलाड़ी एक ही गाड़ी में बैठकर वापस हरियाणा के लिए रवाना हाे गए हैं. इससे पहले साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फाेगाट करीब एक घंटे तक हर की पाैड़ी में बैठकर मेडल पकड़े राेते रहे.
 
इससे पहले गंगा समिति पहलवानाें के खिलाफ खड़ी हाे गई थी. उनका कहना था कि ये (हर की पाैड़ी) पूजा-पाठ की जगह है, राजनीति की नहीं.बता दें, ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे. रविवार काे पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लाैट आए हैं. रेसलर साक्षी मलिक ने साेशल मीडिया पाेस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे. हमने पवित्रता से इन मेडल काे हासिल किया था. इन मेडल काे पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है. फिर हमारा शाेषण करता है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री काे नहीं लाैटाएंगे, क्याेंकि उन्हाेंने हमारी काेई सुध नहीं ली.