जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. राजेश देशमुख द्वारा निर्देश

    04-May-2023
Total Views |
 
jal
 
 
पुणे, 3 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में जिले को प्रदेश में सबसे आगे लाने का प्रयास किया जाए. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर लंबित कार्यों को मिशन मोड पर पूरा करें. यह निर्देश कलेक्टर राजेश देशमुख ने दिया. वे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक के दौरान बोल रहे थे. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष प्रसाद, जिला ग्रामीण विकास प्रणाली की परियोजना संचालक शालिनी कडू, ग्रामीण जल आपूर्ति निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रकाश खताल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. कलेक्टर डॉ. देशमुख ने कहा कि, जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और केंद्र के निर्देशानुसार ही काम होना चाहिए. फील्ड स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी निरीक्षण करें.
 
मानसूनी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी को दूर करने के अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों को समय से पूरा किया जाए. अभियान कार्यों के लिए जल संसाधन, राजस्व, वन, रेल एवं अन्य विभागों से प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण को किया जाए. लंबित शासकीय रिक्तियों के संबंध में प्रस्ताव जिला परिषद के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को शीघ्र स्वीकृति हेतु भिजवाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यों को पूरा करते समय पानी और कार्य की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि जिले में 1,224 जलापूर्ति योजनाओं को स्वीकृति दी गई है और 1,136 योजनाओं के लिये कार्यादेश दिया गया है. 1,021 योजनाओं के कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं. जिले में केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न परियोजनाओं के तहत सड़क आदि के कार्य चल रहे हैं और जलापूर्ति योजनाओं पर काम करते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. कार्य करते समय प्रशिक्षित मैनपावर का उपयोग किया जाना चाहिए. ठेकेदारों को सौंपे गए कार्यों को मई के अंत तक पूरा कर लेना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करने के निर्देश दिए.