स्वच्छ भारत अभियान बना जन आंदोलन : चंद्रकांत पाटिल

18 देशों के प्रतिनिधियों ने शहर में कचरा प्रबंधन की ली जानकारी

    06-May-2023
Total Views |
 
swach
 
पुणे, 5 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के साथ 2014 में शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है. राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि यह अभियान सफल रहा है क्योंकि इसमें सभी नागरिकों ने भाग लिया है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 18 देशों के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुणे मनपा के माध्यम से कचरा प्रबंधन और कचरा बीनने वालों के स्वच्छ मॉडल के बारे में जानने के लिए पुणे मनपा में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार, विशेष कार्य अधिकारी राजेंद्र मुठे, सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट के प्रमुख अतुल विश्वास उपस्थित थे. इस अवसर पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, पुणे में स्वच्छ भारत अभियान के तहत अच्छी गतिविधियां चलाई जा रही हैं. यहां कचरा संग्रहण का स्वच्छ मॉडल सफल रहा है. यह गर्व की बात है कि मनपा के इस कार्य पर विश्व के प्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं. विक्रम कुमार ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी सफलता मिल रही है. विदेशी अधिकारियों द्वारा हमारे कचरा प्रबंधन की सराहना कर्मचारियों और नागरिकों के लिए उत्साहजनक होगी. अतुल विश्वास ने कहा, पुणे का स्वच्छ मॉडल दुनिया में विशिष्ट हो गया है. डॉ. कुणाल खेमनार ने इस बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर लागू किए जाने वाले प्रोजेक्ट और योजनाओं को पेश किया.ं