सुप्रिया सुले काे एक साल तक बड़ी जिम्मेदारी नहीं

    08-May-2023
Total Views |
 
 
 
 
एक विशेष साक्षात्कार में NCP सुप्रीमाे शरद पवार ने व्यक्त की अपनी राय
 


NCP
 
एनसीपी सुप्रीमाे शरद पवार ने कहा कि िफलहाल सुप्रिया सुले लाेकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर कार्य कर रही हैं और इन चुनावाें से पहले वे काेई भी बड़ी जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेंगी. इसी वजह से हम भी सुप्रिया काे एक साल तक काेई बड़ी जिम्मेदारी नहीं देंगे. एनसीपी अध्यक्ष ने एक विशेष साक्षात्कार में यह बात कही. उन्हाेंने कहा कि किसी बात काे लेकर हाैवा बनाना कुछ लाेगाें की आदत हाेती है. राष्ट्रवादी कांग्रेस में ूट वाली बात ऐसी ही है. ये सारी बातें बेबुनियाद हैं. अजीत पवार एनसीपी नहीं छाेड़ेंगे. उनका पूरा ाेकस इस वक्त वर्ष 2024 के चुनाव पर है. उन्हाेंने कहा कि महाविकास आघाड़ी मिलकर ही चुनाव लड़ेगी.
 
िफलहाल सीटाें का बंटवारा नहीं हाेगा. बारसू प्राेजेक्ट पर उन्हाेंने कहा कि इस संबंध में वहां के लाेगाें की राय जानने के बाद ही निर्णय लेना चाहिए. कर्नाटक में लाेग भाजपा से तंग आ चुके हैं.वहां इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है. पूरे देश में बीजेपी का पतन हाे रहा है और यह पार्टी सिर्फ 5-7 राज्याें में सत्ता में है.प्रस्तावित बारसू प्राेजेक्ट के सार्वजनिक विराेध काे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वहां बड़े पैमाने पर मछली पकड़ने का उद्याेग चल रहा है. अगर वह इस परियाेजना से प्रभावित हाेने जा रहा है ताे यह उचित नहीं है. अगर पुलिस बल का प्रयाेग करके काम किया जाता है ताे लाेग इसका समर्थन नहीं करेंगे. शरद पवार ने कहा कि, अगर लाेगाें काे उचित पारिश्रमिक दिया जाए ताे इस पर चर्चा हाेगी.
 
शरद पवार ने आगे कहा कि, राज्य में बेमाैसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानाें काे नुकसान पहुंचा है. किसानाें की सहायता करने में सरकार नाकाम हाे गई है. सरकार ने अभी तक किसानाें काे मुआवजा नहीं दिया है. उन्हाेंने कहा कि, सरकार काे काेई खतरा नहीं है.16 अयाेग्य विधायकाें की सूची में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम भी है.यह पंजाब काे बदनाम करने की और मुद्दाें से भटकाने की साजिश है या फिर सरकार अनाड़ी और नाकाबिल है. दाेनाें परिस्थितियाें में हार पंजाब की है. दुर्भाग्यपूर्ण है, पंजाब जीतना चाहिए!! लाेगाें में धमाके काे आतंकी हमले से मिला कर देखा जाने लगा, लेकिन कुछ समय बाद ही जांच में पुलिस ने साफ कर दिया कि यह काेई हमला नहीं है, एक हादसा है. लाेगाें काे संयम बनाए रखने की अपील की गई. वहीं, कुछ चश्मदीदाें का कहना है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दाैरान आसपास पाेटेशियम की दुर्गंध फैल गई थी. तकरीबन 10 से 15 मिनट तक वे दुर्गंध रही.खिड़की के पास पाउडर नुमा पदार्थ भी फैला हुआ था.
 
हालांकि पुलिस इसे लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. सेंट्रल एसीपी सुरिंदर सिंह का कहना है कि हादसा आतंकी नहीं है, यह स्पष्ट है. लेकिन कारण का अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फाेरेंसिक विभाग की टीमें आज जांच करेंगी. सैंपल लिए जाएंगे. उसके बाद ही स्पष्ट हाेगा कि पार्किंग का कांच टूटा कैसे.चल पाया है. पुलिस इसकी जांच करेगी.मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताया दुख मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक बयान जारी कर लाेगाें की माैत पर शाेक व्यक्त किया और मलप्पुरम जिला कलेक्टर काे समन्वित आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया. बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस इकाइयां, राजस्व और स्वास्थ्य विभागाें के अधिकारी और जिले के तनूर और तिरुर इलाकाें के स्थानीय लाेग बचाव अभियान में शामिल हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि मंत्री अब्दुरहिमन और रियास बचाव अभियान का समन्वय कर रहे हैं. इसमें कहा गया है कि पानी से निकाले गए लाेगाें काे पास के निजी और सरकारी अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणाें का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.