105 कराेड़ के घाेटाले में महिला IAS गिरफ्तार

09 May 2023 14:07:22
 
 
दामाद, काॅन्ट्रै्नटर और नाैकरानी काे भी असम पुलिस ने अजमेर से गिरफ्त में लिया
 


IAS
 
105 कराेड़ के घाेटाले में महिला IAS अधिकारी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दामाद, काॅन्ट्रै्नटर और नाैकरानी काे भी असम पुलिस ने अजमेर से गिरफ्त में लिया है. IAS सेवाली शर्मा ने नियमाें का उल्लंघन कर 5 बैंक एकाउंट खुलवा कर घाेटाला किया है. बिना वर्क ऑडर व सरकार से परमिशन न हाेने के बाद भी 100 कराेड़ से अधिक रुपयाें का गबन किया है.बता दें कि सेवाली शर्मा 1992 बैच की IAS हैं.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार असम की विजिलेंस टीम ने साेमवार सुबह अजमेर की काेतवाली थाना पुलिस की मदद से इस कार्रवाई काे अंजाम दिया.
 
यह गिरफ्तारी असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) में 105 कराेड़ रुपए के कथित घाेटाले के मामले में हुई है. तीनाें आराेपी फरारी काटने के लिए अजमेर आए थे. तीनाें काे यहीं के सीजीएम काेर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया. इसके बाद टीम इनकाे लेकर असम रवाना हाे गई है. रविवार देर रात असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम से किया के नेतृत्व में अजमेर पहुंची थी.प्रीतम ने बताया- टीम रविवार रात काे ही अजमेर पहुंच गई थी. काेतवाली थाना पुलिस से संपर्क किया गया. पूरा मामला बताया गया. आराेपियाें के अजमेर हाेने की सूचना दी गई.
 
साेमवार सुबह असम विजिलेंस टीम और काेतवाली थाना पुलिस ने लाेकेशन के आधार पर जयपुर राेड स्थित हाेटल क्राॅस लेन से सेवाली देवी शर्मा, दामाद अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन काे गिरफ्तार किया है.सेवाली देवी शर्मा पर आराेप है कि 2017- 2020 के बीच वे एससीईआरटी में थीं. आराेप है कि उन्हाेंने सरकार की सहमति के बिना 5 बैंक अकाउंट खुलवाए थे.कथित रूप से उन पर 100 कराेड़ से अधिक के घाेटाले किए थे. बताया जा रहा है कि इस घाेटाले में उनके दामाद भी शामिल हैं. दामाद काॅन्ट्रैक्टर है. आईएएस अधिकारी पर आराेप है कि उन्हाेंने बिना किसी वर्क ऑर्डर के ही 105 कराेड़ रुपए निकलवा लिए थे.
Powered By Sangraha 9.0