पुलिस बल के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड

वेल्हे पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन अवसर पर पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा

    01-Jun-2023
Total Views |
 
PATIL
 
 
वेल्हे, 31 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहर पुलिस आयुक्तालय और पुणे ग्रामीण पुलिस बल की बुनियादी सुविधाओं के लिए जिला योजना समिति से 50 करोड़ और सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से 50 करोड़ रुपये ऐसे कुल 100 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसमें से 41 करोड़ रुपयों के लिए अनुमति दी जा चुकी है. पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने घोषणा की कि, शेष राशि जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी. वे पुणे ग्रामीण पुलिस बल के तहत वेल्हे पुलिस स्टेशन के दो मंजिला नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर कोल्हापुर क्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मितेश घट्टे, भोर के उपविभागीय अधिकारी राजेंद्र कचरे, तहसीलदार दिनेश पारगे, गटविकास अधिकारी पंकज शेलके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी भाऊसाहेब ढोले, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक यंत्री बप्पा बहिर सहित अन्य उपस्थित थे.
 
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को सुसज्जित उपकरण और पुलिस के आवास के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है. पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस सिटी कमिश्नरेट और पुणे ग्रामीण पुलिस बल को वाहनों के लिए जिला योजना समिति से प्रत्येक को 2 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में व्यायामशाला के लिए 2 लाख रुपये से अधिक की राशि दी गई है. उन्होंने बताया कि, वेल्हे में थाने का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है.
 
इस थाना के प्रशासनिक भवन के निर्माण एवं साज-सज्जा के लिए जिला योजना समिति के माध्यम से 3 करोड़ 34 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर जिला योजना समिति के माध्यम से पुलिस बल को सुविधाओं हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी. विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी ने कहा कि, वेल्हे थाने का भवन पर्यावरण के अनुकूल और प्रकृति के अनुकूल है. पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा, पुराना थाना अंग्रेजों के जमाने की इमारत में था. चूंकि वह भवन जर्जर हो गया था, इसलिए वर्ष 2016 से लीज पर जगह लेकर यहां परिचालन शुरू किया गया था.