G-20 बैठक में महाराष्ट्र की सस्ंकृति का प्रदर्शन करें : अभिषेक सिंह

    01-Jun-2023
Total Views |
 
sss
 
 
काउन्सिल हॉल, 31 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
G-20 परिषद की पृष्ठभूमि पर पुणे में 12 से 14 जून के बीच आयोजित की जाने वाली डिजिटल इकनॉमी वर्किंग ग्रुप बैठक के आयोजन अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पुणे की प्रगति प्रदर्शन के साथ समृद्ध महाराष्ट्र की संस्कृति का प्रदर्शन कराने के निर्देश केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नैशनल ई- गवर्नन्स डिवीजन अपर सचिव अभिषेक सिंह ने दिए हैं. बुधवार को G-20 परिषद के नियोजन संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन शहर के काउन्सिल हॉल में आयोजित किया गया था.
 
इस बैठक में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहसि चव सुशील पाल, उपसचिव अनुपम आशीष चौहान, विभागीय आयुक्त सौरभ राव, मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख, अपर जिलाधिकारी अजय मोरे, उपायुक्त वर्षा लड्डा आदि उपस्थित थे. सौरभ राव ने कहा- आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कराने में प्रशासन का बढ़ा अनुभव रहा है.
 
विदेश से आए मेहमान एयरपोर्ट से लेकर निवासस्थान तक जाते समय पुणे की संस्कृति व विभिन्न स्थलों को देख सकेंगे, इस हिसाब से नियोजन किया गया है. इनमें ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण हेरिटेज, शिक्षा संकुल आदि जगहों पर प्रतिनिधियों की भेंट का नियोजन कराने की जानकारी उन्होंने दी. राव ने कहा कि, आषाढ़ी वारी व बैठक आयोजन संबंधी समन्वय कर नियोजन किया जा रहा है. मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने मनपा की ओर से की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी. बैठक की पृष्ठभूमि पर शहर की साफ सफाई, महत्वपूर्ण चौराहों और सड़कों का सौंदर्यीकरण व रात्रि में बिजली की रोशनी की जाएगी. ऐसा उन्होंने कहा है.