सुधांशु महाराज के पावन सानिध्यमें गुरुपूर्णिमा महोत्सव 16 जून से
स्वारगेट
स्थित गणेश
कला क्रीड़ा
मंच में
होगा भव्य
आयोजन
11-Jun-2023
Total Views |
पुणे, 10 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
परमपूज्य सुधांशु महाराज महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव विश्व जागृति मिशन पुणे द्वारा आयोजित किया गया है. इसका आयोजन गणेश कला क्रीड़ा मंच पर 16 जून शुक्रवार को दो सत्रों में होगा सुबह के सत्र में 10:00 से 12:00 बजे तक और सायं 5:00 से 7:00 तक सत्संग का आयोजन होगा. 17 जून शनिवार को प्रातः रथ यात्रा सत्संग गुरु पाद पूजन और गुरु दर्शन होगा। वेिश जागृति मिशन के संस्थापक युग ऋषि सुधांशुजी महाराज का जन्म 2 मई 1955 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था. इन के बचपन का नाम यशपाल था बाद में भक्तों द्वारा इन्हें सुधांशु जी नाम दिया गया बचपन से ही आप प्रतिभा के धनी थे और समय परिवर्तन के साथ आपके व्यक्तित्व का विकास होता गया. कुछ दिनों के बाद साधना में ज्ञान के प्रकाश का अनुभव हुआ और 24 मार्च 1991 को दिल्ली में वेिश जागृति मिशन की स्थापना की. सुधांशुजी महाराज ने वेद उपनिषद भगवत गीता और पुराणों के साथसाथ विदेश के चिंतकों का भी अध्ययन किया और अपने प्रवचनों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दी. सुधांशुजी का मानना है कि ईेशर ने मनुष्य को अनंत शक्तियां प्रदान की है जिनका विकास करके मनुष्य जीवन में चमत्कारी कार्य कर सकता है आवश्यकता है अपनी शक्ति को पहचान कर जागृत करने की। लेकिन अपनी असीम शक्तियों से अनजान मनुष्य अपना अधिकांश समय सांसारिक बंधनों और तनाव में व्यतीत करता है इसी कारण बहुत सी शक्तियां सोई हुई रह जाती हैं अपनी शक्तियों के उच्च स्तरीय प्रयोग के लिए हमें अपने महान पुरुषों के जीवन चरित्रों का अनुकरण करना चाहिए उनका यह भी मानना है कि परमात्मा से स्वयं से आध्यात्म से जोड़ने की शक्ति गुरु प्रदान करता है.