मुला-मुठा नदीकाठ सुधार याेजना के तहत येरवड़ा के गणेश घाट परिसर में 300 मीटर में प्रायाेगिक तत्व पर सुशाेभीकरण और सेवा का कार्य शुरु हाे गया है. यहां पर ग्याबियन वाल, पत्थराें की सीढ़ियाें वाले घाट और जांगिंग ट्रैक भी बना दिया गया है. यहां सुंदर राेशनाई भी की गई है जाे लाेगाें काे आकर्षित कर रही है.