कर्नाटक में IAF का सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट क्रैश

02 Jun 2023 18:56:33
 

IAF 
 
दाेनाें पायलट सुरक्षित; काेर्ट ऑफ इं्नवायरी के आदेश जारीकर्नाटक के चामराजनगर में गुरुवार काे आईएएफ का सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट क्रैश हाे गया. यह हादसा भाेगपुरा गांव के एक खुले मैदान में हुआ है. एयरक्राफ्ट की महिला पायलट समेत दाेनाें पायलट सुरक्षित हैं. आईएएफअधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणाें की जांच के लिए काेर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. इस हादसे के बाद का एक वीडियाे भी सामने आया है.
 
रूटीन ट्रेनिंग के दाैरान हुआ हादसा आईएएफ ने बताया कि, गुरुवार की सुबह बेंगलुरु के एयरफाेर्स स्टेशन से एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इसे तेजपाल और भूमिका उड़ा रहे थे. वे रूटीन ट्रेनिंग पर थे. किसी कारण से उन्हाेंने विमान से नियंत्रण खाे दिया और यह हादसा हुआ. इस घटना में दाेनाें पायलट काे मामूली चाेटें आई हैं.घटना की जानकारी मिलते ही माैके पर एयरफाेर्स की टीम पहुंची है. घटना की जांच की जा रही है. स्थानीय लाेग भी वहां माैजूद हैं. क्रैश के बाद एयरक्राफ्ट के हिस्साें में लगी आग काे बुझाया.
Powered By Sangraha 9.0