बारिश का पानी पहाड़ी पर रोकने से बाढ़ से मिलेगी राहत

जमीन होगी रिचार्ज : दो कि.मी. लंबी नाली खोदकर सड़कों पर आने से पानी को रोका जाएगा

    26-Jun-2023
Total Views |
 
rainwater
 
शिवाजीनगर, 25 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर में भारी बारिश होने के बाद पिछले कुछ वर्षों से गोपालकृष्ण गोखले रोड (फर्ग्यूसन कॉलेज रोड), जंगली महाराज रोड के परिसर में हमेशा पानी जम जाता है. दुकानों और सोसायटियों में पानी घुसकर खतरनाक स्थिति पैदा होती है. यह पानी सड़क पर नहीं आए, अगर आया तो उसकी मात्रा कम हो, इसलिए मनपा ने फर्ग्यूसन कॉलेज के पीछे की पहाड़ी पर दो किलोमीटर लंबाई की खुदाई कर 11 लाख लीटर पानी वहीं पर जमीन में ही रोकने की व्यवस्था की गई है. शहर में पिछले चार से पांच वर्षों से सड़कों पर पानी जमा होने, नालों के बगल के क्षेत्र में पानी सड़क पर आने तथा सड़कों को नदी का रूप आने के प्रमाण में वृद्धि हो गई है. इसमें पेठ परिसर, डेक्कन जिमखाना के साथ उपनगरों का समावेश है. मनपा ने शहर में 147 खतरनाक स्थानों को ढूंढकर उपायों पर अमल शुरू करने के बावजूद नालों को पाटने, मोड़ने से हर वर्ष खतरनाक स्थानों में बदलाव होता है. पिछले वर्ष डेक्कन जिमखाना, जंगली महाराज रोड, गोखले रोड परिसर में खतरनाक स्थिति पैदा हो गई थी.
 
बालगंधर्व रंगमंदिर से डेक्कन स्थित छत्रपति संभाजी महाराज पुतला तक सड़क पर पानी जम गया था. आपटे रोड व अन्य गलियों की सोसायटियों में पानी घुस गया था. उसको लेकर टिप्पणी होने पर मनपा की ओर से साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च कर इस परिसर में पानी जम न जाए, इसलिए उपायों पर अमल शुरू किया गया है. फिलहाल जंगली महाराज रोड व फर्ग्युसन कॉलेज रोड पर बारिश के गटर की क्षमता बढ़ाने का कार्य शुरू किया गया है. फर्ग्यूसन कॉलेज के पीछे पहाड़ी पर बारिश का पानी घोले रोड, शिरोले रोड से बहकर जंगली महाराज रोड पर आता है. उससे यह पानी पहाड़ी के परिसर में ही जमीन में जाए, इसलिए 5 तालाब तैयार किए हैं. पहाड़ी पर एक के नीचे एक इस प्रकार से तीन स्तरों में करीब दो किलोमीटर लंबाई और चार फीट के चेर बनाकर वहां पानी रोका जाएगा. फर्ग्यूसन कॉलेज के बाजू में होने वाले कैनॉल रोड के बाजू से 25 रिचार्ज बोरवेल लिए जाएंगे. जिससे उस परिसर का पानी बोरवेल में जाएगा. ऐसी व्यवस्था की जाएगी. साधारण रूप से एक बोरवेल से पूरे बारिश में डेढ़ लाख लीटर पानी जमीन में जाने की व्यवस्था की जाएगी, यह जानकारी मनपा प्रशासन की ओर से दी गई.
 
 
पहली बार किया जाएगा प्रयोग
 
जंगली महाराज रोड, फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर पानी जम न जाए, इसलिए उपायों पर अमल किया जा रहा है. फर्ग्यूसन कॉलेज के पीछे पहाड़ी पर दो किलोमीटर के चेर बनाए गए है. 5 तालाब बनाए गए है. इसलिए पहाड़ी पर पानी वहीं पर रोका जाएगा. यह पहली बार किया जा रहा है. इससे कितना कम पानी सड़क पर आता है, यह इस बारिश के दौरान पता चलेगा.
                                                                                                         - श्रीधर येवलेकर (कार्यकारी अभियंता, ड्रेनेज विभाग)