पीएमपीएमएल की छठवीं पर्यटन बस सेवा शुरू

पर्यटक बस सेवा शनिवार, रविवार एवं सार्वजनिक अवकाशों पर जारी रहेगी

    26-Jun-2023
Total Views |
 
pmpml
 
पुणे स्टेशन, 25 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे महानगर परिवहन निगम (पीएमपीएमएल) द्वारा शुरू की गई पर्यटक बस सेवा नंबर 6 का शुभारंभ रविवार को परिवहन निगम के मुख्य परिवहन प्रबंधक (संचालन) सतीश गव्हाणे द्वारा किया गया. इस अवसर पर पुणे स्टेशन डिपो के प्रबंधक संजय कुसलकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. पीएमपीएमएल के पुणे स्टेशन बस स्टैंड पर पर्यटक बस सेवा द्वारा वातानुकूलित ई-बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पर्यटन बस सेवा क्रमांक 6 से पहले दिन 24 पर्यटकों ने यात्रा की. पुणे महानगर परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश बकोरिया, संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रज्ञा पोतदार-पवार की अवधारणा के आधार पर, पुणे दर्शन बस सेवा की तर्ज पर, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों के आसपास के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए 7 पर्यटक बस मार्ग तय किए गए हैं. 1 मई 2023 से प्रारंभ इस ‌‘पर्यटक बस' सेवा के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये प्रति यात्री है. इस अवसर पर निगम के मुख्य परिवहन प्रबंधक (संचालन) सतीश गव्हाणे ने कहा कि भक्तगण, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पुणे महानगर परिवहन निगम द्वारा किफायती दर पर शुरू की जा रही वातानुकूलित पर्यटक बस सेवा का लाभ उठाना चाहिए.
 
पर्यटक बस सेवा नं. 6 का रूट और प्रस्थान समय
मार्ग - पुणे स्टेशन, वाघेश्वर मंदिर (वाघोली), वाडेबोल्हाई, छ. संभाजी महाराज समाधि मंदिर (वढू बुद्रुक), रांजणगांव गणपति, पुणे स्टेशन.
बस प्रस्थान समय - सुबह 9 बजे
बस आगमन समय - शाम 17:30 बजे
पहला और आखिरी बस स्टॉप - पुणे स्टेशन बस स्टेशन
टिकट की कीमत प्रति यात्री - 500 रुपए
बुकिंग स्थान - डेक्कन जिमखाना, पुणे स्टेशन, स्वारगेट, कात्रज, हड़पसर रेलवे स्टेशन, भोसरी बस स्टैंड, निगड़ी, निगम के पास सेंटर से मनपा भवन.