पुणे, 29 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सरकार हाथ से जाने के डर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोभनीय बयान दे रहे हैं और निराशा में विपक्ष पर हमला कर रहे हैं. यह तीखा हमला एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री पर किया. वे मार्केटयार्ड स्थित निसर्ग मंगल कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में बोल रहे थे. शरद पवार ने कहा कि, प्रधानमंत्री का 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप बेबुनियाद है. मणिपुर पिछले 45 दिनों से धधक रहा है. भाजपा से कई राज्यों में सत्ता संभल नहीं रही है. प्रधानमंत्री का सुप्रिया सुले पर बयान ठीक नहीं. सुप्रिया सुले अपनी योग्यता से तीन बार चुनाव जीती हैं. पत्रकार-वार्ता में शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी बरसते हुए कहा कि, मेरे भाजपा के साथ न जाने के बाद भी फडणवीस ने शपथ क्यों ली, अगर मेरा समर्थन होता तो सरकार गिरती ही नहीं थी. राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं. पिछले छह महीनों में राज्य से 2458 लड़कियां गायब हुई हैं. फडणवीस को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि, सरकार बनाने के लिए भाजपा और एनसीपी में चर्चा हुई थी तब सरकार बनाने के लिए एनसीपी ने बाहर से समर्थन देने का निर्णय लिया था. यदि मैंने निर्णय बदल लिया होता तो देवेंद्र फडणवीस ने शपथ क्यों ली? यदि मैंने सरकार को समर्थन दिया होता तो दो दिनों में सरकार क्यों गिर जाती? यह जवाब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिया. उन्होंने आगे कहा कि, विकेट गिरने पर कोई व्यक्ति विकेट गिरा ऐसा बोलता है क्या? यह तीखी टिप्पणी भी उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर की. उल्लेखनीय है कि, देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया कि, सुबह की शपथ विधि का कार्यक्रम शरद पवार की चाल थी. इस आरोप का उत्तर ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिया. पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का सीधे और स्पष्ट शब्दों में उत्तर देते हुए स्थानीय और राष्ट्रीय समस्याओं पर सत्ताधारियों की जमकर खिंचाई की.
गृहमंत्री इस पर ध्यान केंद्रित करें
मुंबई, पुणे और राज्य से पिछले छह महीनों 2458 लड़कियां लापता हो गई हैं. जो एक गंभीर चिंता का विषय है. 14 जिलों से कुल 4434 लड़कियां लापता हैं. राज्य सरकार को एक साल पूरा हो गया है. कई समस्याएं सामने हैं, उनमें भी सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न कानून और व्यवस्था का है. महिलाओं और युवतियों पर होने वाले हमलों के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. यह भी एक चिंता का विषय है. दूसरी बातों पर ध्यान देने के बजाए देवेंद्र फडणवीस को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए.
विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सत्ता हासिल की
शरद पवार ने कहा कि, देश के कई राज्यों को भाजपा संभाल नहीं पा रही है. वर्तमान में कई राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है. कई राज्यों से सरकार हाथ से निकल गई थी, लेकिन वहां के विधायकों की खरीदफरोख्त करके वहां उन्होंने सत्ता कायम की है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में क्या हुआ यह कहने की आवश्यकता नहीं है. जहां भाजपा की सत्ता है, वहां दंगे हो रहे हैं. पिछले 45 दिनों से मणिपुर धधक रहा है. राज्य में भी दंगे कराने का प्रयास किया जा रहा है. कोल्हापुर, नांदेड़, अकोला आदि भागों में दंगे हुए हैं. जाति और धर्म के नाम पर सड़क पर उतर कर वातावरण खराब करने का प्रयास जारी है. कानून और व्यवस्था के बारे में चिंता का माहौल है. राज्य में दंगे कराने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी शरद पवार ने आरोप लगाया.