उत्साह के साथ मनाया गया शिव राज्याभिषेक दिवस

    07-Jun-2023
Total Views |
 
shiv
 
भोसरी, 6 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मंगलवार 6 जून को 350वां शिव राज्याभिषेक दिवस समारोह राजमाता जिजाऊ शिक्षण प्रसारक मंडल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, लांडेवाडी, भोसरी में उत्साह के साथ मनाया गया. कॉलेज परिसर से श्री छत्रपति शिवाजी चौक लांडेवाड़ी तक पारंपरिक वेषभूषा में विद्यार्थियों की रैली निकाली गई. इस मौके पर भोसरी के प्रथम विधायक एवं संगठन के अध्यक्ष विलास लांडे, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के नगरसेवक और संस्था के कोषाध्यक्ष अजीतभाऊ गव्हाणे, सचिव सुधीर मुंगसे, नगरसेवक संजय वाबले, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक पाटिल. उप प्राचार्या प्रो. किरण चौधरी, जूनियर कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. नेहा बोरसे. रात्रा कॉलेज की प्राचार्या डॉ. श्रेया दाणी, रजिस्ट्रार अेिशनी भोसले शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. गणेश चव्हाण, प्रो. गोपीचंद करंडे, प्राचार्य फार्मेसी कॉलेज डुडुलगांव डॉ. धनंजय बागुल, डॉ. चिंतामणि, डॉ. जैन किशोर, सभी विभागों के प्रमुख, सभी प्रोफेसर, सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और बड़े ही धूमधाम से महाराज की आरती उतारी गई. इसके बाद, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति श्री संभाजी महाराज, राजमाता राष्ट्रमाता जीजाऊ मां साहेब के नामों का जयघोष किया गया. इससे सारा परिसर गुंजायमान हो गया था.