पिंपरी, 7 जून ( आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे द्वारा शहर में अपराध के खात्मे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में अपराध शाखाओं में गिरोह विरोधी दस्ता और थानों में भोसरी थाना सर्वप्रथमआया है. पुलिस आयुक्त ने हाल ही में हुई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीम प्रमुखों और थाना प्रमुखों को सम्मानित किया. पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे की पहल पर 7 फरवरी से 10 मार्च तक विशेष अभियान चलाया गया. आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में आरोपितों को गिरफ्तार करना था. आयुक्त ने कहा था कि इस अभियान में प्रथम आने वाले तीन थानों एवं अपराध शाखाओं को प्रमाण पत्र एवं उचित इनाम दिया जायेगा, जबकि निचले स्तर पर प्रदर्शन करने वाले तीन थानों एवं अपराध शाखाओं को दर्ज किया जायेगा.
इसलिए शहर पुलिस सीमा में 18 थानों, अपराध शाखा की पांच इकाइयों और पांच अन्य शाखाओं के बीच काफी प्रतिस्पर्धा थी. इस कार्रवाई में शहर की सीमा में 12 भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस 204 वांटेड आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. गैर जमानती अपराध में छूटे 110 अभियुक्तों को वारंट जारी कर गिरफ्तार किया गया. इसलिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत घोषणा पत्र प्रकाशित करने के लिए 58 कार्रवाइयां की गईं. महज एक माह के अंदर हुई इतनी बड़ी कार्रवाई से शहर के अपराधियों के होश उड़ गए. पुलिस आयुक्त ने सोमवार (5) को आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में विशेष अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया.
अच्छे काम करने वाले पुलिस स्टेशन
प्रथम - भोसरी पुलिस स्टेशन
(प्राप्तांक 366) द्वितीय - पिंपरी पुलिस स्टेशन (328) तृतीय - देहूरोड पुलिस स्टेशन (162)
उत्कृष्ट काम करने वाली अपराध शाखा
प्रथम - गुंडा विरोधी टीम (प्राप्तांक - 130) द्वितीय - यूनिट-3 (96) तृतीय- यूनिट-1 (85)
ऐसे किया गया मूल्यांकन
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करना वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार करना. गैर-जमानती वारंट जारी कर गिरफ्तार करना. CRPC धारा-82 के तहत घोषणापत्र जारी करना.