पुणे, 17 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमंत रासने के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मनपा आयुक्त विक्रम कुमार से कसबा निर्वाचन क्षेत्र में अनियमित और असमान पानी सप्लाई, सड़कों पर ग-े, जर्जर ड्रेनेज लाइन व नागरिकों की अन्य समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग की. इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक अजय खेड़ेकर, भाजपा के कसबा विधानसभा प्रमुख प्रमोद कोंढरे व अमित कंक सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. रासने ने बताया, पिछले चार महीनों से हमने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं. यहां कई क्षेत्रों में असमान और असमय जलापूर्ति हो रही है. सड़कों पर कई जगह ग-े हैं. ड्रेनेज सिस्टम जर्जर होने के कारण कई जगहों पर मरम्मत के कार्य की जरूरत है. कई सड़कों पर पी-1, पी-2 बोर्ड न होने से गाड़ियां पार्क करने में दिक्कत हो रही है. फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सार्वजनिक शौचालयों के दरवाजे और नल टूटे हुए हैं तथा उनकी तत्काल मरम्मत करना जरूरी है. बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक खतरनाक पेड़ों और शाखाओं को नहीं काटा गया है. जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें खराब हैं और सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं. आयुक्त से मांग की गई कि इनकी तुरंत मरम्मत कराई जाए.