नीलम गाेऱ्हे शिंदे गुट में शामिल: उद्धव काे झटका

08 Jul 2023 13:47:55
 
 
 


Shinde
 
 
 
भाजपा ने 4 राज्याें में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए अत्यंत भराेसेमंद व पार्टी प्रव्नता द्वारा साथ छाेड़ने से ’ठाकरे गुट’ मेंनाराजगीविधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गाेऱ्हे शिंदे गुट में शामिल हाे गयी हैं.अत्यंत भराेसेमंद एवं पार्टी की प्रव्नता द्वारा साथ छाेड़े जाने से उद्धव ठाकरे काे जबर्दस्त झटका लगा है. नीलम गाेऱ्हे सीएम शिंदे व डिप्टी सीएम फडणवीस की उपस्थिति में शिंदे की शिवसेना में शामिल हुई.नीलम गाेऱ्हे ने कहा कि शिंदे सरकार बाला साहेब के विचाराें पर काम कर रही है. माेदी जैसा सक्षम प्रधानमंत्री देश का सम्मान बढ़ा रहा.महिलाओं के विकास हेतु अब खुलकर काम करुंगी. शिंदे फडनवीस ने नीलम गाेऱ्हे के फैसले का स्वागत किया है.
महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन काेई ना काेई धमाका हाे रहा है.
 
एनसीपी में चाचा-भतीजे की जंग चल रही है,ताे दूसरी ओर शिवसेना के दाे गुट भी आपस में लड़ रहे हैं. इस सबके बीच शुक्रवार काे उद्धव ठाकरे गुट की नीलम गाेर्हे ने शिंदे गुट का दामन थाम लिया.माैजूदा राजनीतिक हालात काे देखें ताे यह उद्धव ठाकरे गुट के लिए एक बड़ा झटका है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की माैजूदगी में नीलम गाेर्हे ने शिवसेना (शिंदे गुट) ज्वाइन की. नीलम महाराष्ट्र विधान परिषद में उपनेता हैं, वह पुणे से आती हैं और पिछले दाे दशक से एमएलसी हैं.एक तरफ शिंदे गुट लगातार अपने दल में लाेगाें काे शामिल कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उद्धव गुट में भी हलचल मची है. शुक्रवार काे शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की, जिसमें उन्हाेंने बड़ा दावा किया. संजय राउत ने दावा किया कि, करीब डेढ़ दर्जन विधायक उनसे संपर्क कर चुके हैं, वह अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.
 
संजय राउत ने एक और अहम जानकारी दी. चर्चाएं चल रही हैं कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एकजुट हाे सकते हैं, इस पर संजय राउत ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि, वाे दाेनाें भाई हैं, ऐसे में उनकाे साथ आने के लिए किसी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है. राज्य में राजनीतिक दंगल जारी है. एकनाथ शिंदे की बगावत के वक्त जिस तरह शिवसेना दाे धड़ाें में बंट गई थी, ठीक उसी तरह एनसीपी का भी हाल हुआ है. लाेकसभा चुनाव से पहले राज्य में विपक्ष के बीच लगी सेंध के बाद से ही हलचल तेज हुई है. कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बीच अब महागठबंधन काे आगे ले जाने की चुनाैती है.
 
Powered By Sangraha 9.0