बीजिंग - साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 30 साल का एक शख्स शहर से दूर जॉब करता था. उसका घर आना-जाना कम होता था, इसलिए अक्सर पत्नी और बच्चों के डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) के नंबर के हिसाब से लॉटरी टिकट खरीद लेता था. ये काम वो काफी समय से कर रहा था. लेकिन अब उसकी किस्मत चमक गई है, क्योंकि उसकी लॉटरी का नंबर लग गया है.
शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, ये जरूर बताया गया कि पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी हांगझू के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की जन्मतिथि वाले अंकों की सीरीज पर दांव लगाकर 77 मिलियन-युआन (90 करोड़ रुपये से अधिक) का लॉटरी जैकपॉट जीत लिया है.