मुंबई, 13 अगस्त (आ.प्र.)
मुंबई को साफ, सुथरा और सुंदर बनाने में महानगरपालिका कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान सबसे अहम है और इसी वजह से कोरोना काल में इनकी भूमिका को देखते हुए ही उन्हें कोरोना वरियर्स के रूप में सम्मान किया गया. यह विचार डीवार्ड में बीएमसी कर्मचारियों के सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मंजू लोढ़ा ने व्यक्त किए.
समाजसेविका लोढ़ा ने कहा कि बीएमसी कर्मचारियों के बिना स्वच्छ और सुंदर मुंबई की कल्पना नहीं की जा सकती. इस अवसर पर 110 बीएमसी कर्मचारियों को उपहरा देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर सहयोगियों के रूप में अनुजा झवेरी, मुदिता अग्रवाल, भारती जैन, इंदिरा खिंवसरा, उषा मुणोत, मंजू सुराणा, सुमन कोठारी एवं पवन खन्ना विशेष रुप से उपस्थित रहे. अंत में डॉ मंजू लोढ़ा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.