ससून रोड, 17 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सेवाभावी नर्सें निजी सुख-दुख भूलकर मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिनरात मेहनत करती हैं. मरीजों के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाले इन नर्सों को अमनोरा येस फाउंडेशन द्वारा ‘मीरा देशपांडे सेवा सम्मान' पुरस्कार से सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में मालन चावरिया, नीता सारवान, मनीषा चौरे, उषा रणदिवे, गंगूबाई दलवी एवं शारदा सोलंकी को सम्मानित किया गया. वहीं छात्रा रेणुका गोणे, पूजा नाइक और क्रांति गोरुले को मीरा देशपांडे छात्रवृत्ति प्रदान की गई. बी. जे. मेडिकल कॉलेज में इस समारोह का आयोजन किया गया. ससून के डीन डॉ. संजीव ठाकुर के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया.
उपअधिष्ठाता डॉ. शेखर प्रधान, डॉ. आरती किनिकर, चिकित्सा उपअधिष्ठाता डॉ. सुनील भामरे, डॉ. सुजीत धीवरे, हरीश ताठिया, अमनोरा पार्क टाउन के उपाध्यक्ष विवेक कुलकर्णी उपस्थित थे. यह पुरस्कार अमनोरा येस फाउंडेशन के प्रमुख अनिरुद्ध देशपांडे की अवधारणा द्वारा पांच वर्षों के लिए प्रदान किए जाते हैं.
पुरस्कार पर हर्ष व्यक्त करते हुए शारदा सोलंकी एवं छात्रा रेणुका गोणे ने आभार व्यक्त किया.विवेक कुलकर्णी ने कहा, आर्थिक कारणों से समाज में किसी को भी शिक्षा और विकास से दूर नहीं रखा जाना चाहिए, यह फाउंडेशन और अध्यक्ष अनिरुद्ध देशपांडे की भूमिका है. हम विभिन्न सामाजिक समूहों को ऐसी विभिन्न गतिविधियों में प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे हैं.