सातारा रोड, 27 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
विश्व गुजराती भाषा दिवस (24 अगस्त) के अवसर पर श्री पूना गुजराती बंधु समाज संस्था ने प्रसिद्ध चेतन गढ़वी द्वारा डायरो संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे सभागार में कार्यक्रम को प्रशंसकों से भारी रिस्पान्स मिला. पुणे में गुजराती प्रेमियों के लिए पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भरत शाह, अशोक सूरतवाला सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में विभिन्न गुजराती सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. सभी प्रशंसकों ने संगीत कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया.प्रबंध न्यासी राजेश शाह ने प्रस्तावना रखी. श्री पूना गुजराती बंधु समाज के अध्यक्ष नितिन देसाई ने विचार व्यक्त किए. संयुक्त प्रबंध न्यासी नैनेश नंदू ने धन्यवाद ज्ञापित किया. श्री पूना गुजराती बंधु समाज 110 साल पुराना संगठन है. संगठन में 5,000 से अधिक आजीवन सदस्य हैं. दुनिया की 23वीं सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा गुजराती प्रसिद्ध गुजराती लेखक वीर नर्मद ने गुजराती भाषा को महत्व दिया.वर्ष 2010 से उनकी जयंती पर वेिश गुजराती भाषा दिवस मनाया जाता है. गुजराती दुनिया में 23वीं सबसे ज्यादा बोली जाने वाली मातृभाषा है.