अर्हम लॉ कॉलेज का शानदार उद्घाटन

03 Sep 2023 11:38:27
 
arham
 
 
पुणे, 2 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 अर्हम संस्था के अर्हम लॉ कॉलेज का शानदार उद्घाटन गत दिनों संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विशेष सरकारी वकील पद्मश्री एड्. उज्जवल निकम और विशेष अतिथि के रुप में ज्वाइंट चैरिटी कमिश्नर सुधीर बुक्के और सुप्रीम कोर्ट के वकील राजेंद्र अनुभुले उपस्थित थे. इस अवसर पर उज्ज्वल निकम ने विद्यार्थियों को विशेषकर ज्ञान और सद्विवेक में फर्क करने और कानून के क्षेत्र में स्वयं को तैयार करने और भविष्य के कैरियर के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. सुधीर कुमार बुक्के ने कानून के विद्यार्थियों को न्यायपालिका के पवित्र और न्याय प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया.
 
इसके साथ ही अर्हम लॉ कॉलेज की मूट कोर्ट और अन्य सुविधाओं की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की. डॉ. राजेंद्र अनभुल ने वकीलों के पेशे का सामाजिक और व्यवहारिक महत्व के बारे में बताया तथा उनकी समाज में भूमिका पर भी जोर दिया.
 
इस अवसर पर सरहद संस्था के अध्यक्ष संजय नहार, महावीर प्रतिष्ठान के विजयकांत कोठारी, अर्हम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शैलेश पगारिया, अर्हम फाऊंडेशन के सहसंस्थापक व सचिव डॉ.आतीश चोरडिया, अर्हम फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष श्रीकांत पगारिया, अर्हम लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमन मिश्रा, अर्हम कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश भोसले आदि गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन और आयोजन प्राध्यापिका कीर्तिमालिनी टिके और प्राध्यापिका रश्मि शिंगवी ने किया तथा आभार डॉ. शैलेश पगारिया ने माना.
Powered By Sangraha 9.0