मुंबई, 9 जनवरी (आ.प्र.)
उत्तर मुंबई को महापुरुषों की नगरी क्यों कहा जाता है, इसे सांसद गोपाल शेट्टी ने सच्चे मूर्तिकार के रूप में साकार कर दिखाया है. सांसद गोपाल शेट्टी ने भारत के कई महापुरुषों के नाम पर सड़कें, भव्य प्रतिमाएं और पार्क बनवाकर उत्तरी मुंबई को महापुरुषों का शहर बना दिया है. अब इस श्रेय में सबसे बड़ी उपलब्धि होने जा रही है, जब राजमाता जिजाऊ जयंती के अवसर पर गुरुवार 11 जनवरी को बोरीवली (पूर्व) में राजमाता जिजाऊ चौक का उद्घाटन होगा. दो दिनों तक चलने वाले इस शानदार कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और भाजपा मुंबई अध्यक्ष एड. आशीष शेलार मौजूद रहेंगे.
गोपाल शेट्टी ने कहा कि कार्यक्रम राजमाता जिजाऊ जयंती की पूर्व संध्या यानी 11 जनवरी को शुरू होगा और 12 जनवरी की रात को समाप्त होगा. राजमाता जिजाऊ ने छत्रपति शिवाजी महाराज को विपरीत परिस्थितियों से लड़ने और उससे उबरकर स्वराज स्थापित करने का बीज मंत्र दिया था और हिंदू साम्राज्य का निर्माण किया था. इसके साथ ही राजमाता जिजाऊ ने छत्रपति शिवाजी महाराज को एक योद्धा बनाया था. श्री शेट्टी ने कहा कि मैंने इस चौक को बनाने का विनम्र प्रयास किया है. इस अवसर पर विधान परिषद समूह नेता ए. प्रवीण दरेकर, ए.अतुल भातखलकर, ए. योगेश सागर, विधान परिषद सदस्य भाई गिरकर, ए. मनीषा चौधरी, ए. सुनील राणे, ए. प्रकाश सुर्वे, विधान परिषद सदस्य विलास पोटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खांकर, सभी पूर्व पार्षद और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.