चि.सौ.कां. मानसी-चि. हृषिकेश
सेनापति बापट रोड,17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शहर के प्रतिष्ठित श्री प्रदीप माधव देवधर व श्रीमती नेहा की सुपुत्री चि.सौ.कां. मानसी का शुभविवाह पुणे के ही प्रतिष्ठित श्री अविनाश महादेव गोसावी व श्रीमती शोभा के सुपुत्र चि. हृषिकेश के साथ बुधवार की शाम यहां पत्रकार नगर के पास स्थित कामायनी मुनोत हॉल में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार, सामाजिक तथा प्रशासनिक क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.