‘डिवाइन दिवाज कॉर्निवाल' का आयोजन आज

20 Jan 2024 10:55:53
 
car
 
 
 
पुणे, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के ‘डिवाइन दिवाज क्लब' की तरफ से ‘डिवाइन दिवाज कॉर्निवाल' का आयोजन किया गया है, यह आयोजन मात्र आज शनिवार 20 जनवरी के लिए ही किया गया है. यह कॉर्निवाल बंडगार्डन रोड पर आइनॉक्स थिएटर के पास ‘डच पैलेस' में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. इस कॉर्निवाल में पुणेकर्स को 100 से अधिक स्टॉल्स देखने को मिलेंगे, जिसमें उन्हें 67 से अधिक नामी ब्रांडों का एक्सक्लूसिव एवं आकर्षक कलेक्शन, 30 से ज्यादा मल्टीक्यूसिन फूड स्टॉल्स, एक्सपेरिमेंटल वर्कशॉप्स, माइंड-रीडर अमित कलंत्री शो, नवताल ग्रुप द्वारा घूमर डांस, सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषी आरती.एम.ल-ा सेशन, इनायत लाइव बैंड शो, किड्स जोन, एंटरटेनमेंट, जुरबा, भांगड़ा सेशन देखने को मिलेगा.
 
इस कॉर्निवाल का उद्घाटन डीसीपी स्मार्तना पाटिल एवं एसीपी रामनाथ पोकले द्वारा किया जाएगा. यह कॉर्निवाल हर आयु वर्ग के लिए आयोजित किया गया है और इस कॉर्निवल में नागरिकों को एक्सक्लूसिव एवं ट्रेंडी कलेक्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं आनंदमय कार्यक्रमों एवं एंटरटेनिंग शो को एक साथ देखने का मौका मिलेगा. इस कॉर्निवाल के आयोजककर्ता तृप्ति बंसल, डिंपल संघवी, रूपल मंत्री, अनुजा बाफना, प्रांजल सोनिगरा, सरिता चमाड़िया, सरिता श्रीमाल, सोनल खिंवसरा, खुशबू जैन, सारिका जैन, केतकी छाजेड़, रितु गुप्ता, भावना गोयल, मनीषा पालरेचा, भावना मयूर हैं.
Powered By Sangraha 9.0