पुणे, 2 जनवरी (आ.प्र.)
पुणे महानगरपालिका (मनपा) ने अब केएनएच (कमला नेहरू अस्पताल) की पांचवीं मंजिल पर तीन नए वार्ड स्थापित किए हैं, जिसमें अब पुरुष मेडिसिन वार्ड, महिला मेडिसिन वार्ड और इमरजेंसी केयर वार्ड शामिल हैं. इसके साथ इस सुविधा में बेड्स की संख्या भी अधिक है. मनपा अधिकारियों के अनुसार, सेप्सिस प्रक्रियाओं के लिए एक अलग ऑपरेशन थिएटर जल्द ही कार्यात्मक बनाया जाएगा. मनपा ने पहले ही केएनएच में 400 बेड्स को जोड़कर अस्पताल को अपग्रेड कर दिया है. शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए, मनपा ने अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का फैसला किया है और इस उद्देश्य के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट तय किया है.
मनपा अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक बुनियादी ढांचे के बाद, शेष सुविधाएं भी जल्द ही स्थापित की जाएंगी. इमरजेंसी सेवाओं के लिए 50 लाख रुपए अलग से आवंटित किये जा चुके हैं. मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी भगवान पवार ने कहा कि अब तक मेडिसिन और सर्जरी के मरीजों को एक ही वार्ड में भर्ती किया जाता था, लेकिन अब इन तीन नए वार्ड से मरीजों को अधिक कुशलता से इलाज प्राप्त होगा. इसके साथ अस्पताल में अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल स्टाफ नियुक्त किया गया है, जिसमें 15 नर्स और 8 चतुर्थ श्रेणी स्टाफ सदस्य शामिल हैं. अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर हैं, जिनमें मनपा संचालित मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और एक निओनेटल आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) भी है एवं यहां सभी उपचार और प्रक्रियाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं.