पुणे, 29 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
द बिशप्स हाईस्कूल कैम्प के नवीं के विद्यार्थी सफल मुथा और प्राइड हाईस्कूल चिंचवड़ की छात्रा रिद्म मुथा ने येल यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली मॉडल यूनाइटेड नेशंस (YMUN 50) संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रतिरुप कांफ्रेंस में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन कांफ्रेंस के लिए दोनों का चयन हुआ था. अमेरिका के न्यू हेवन में 18 से 21 जनवरी के बीच यह कांफ्रेंस हुई थी. इस कांफ्रेंस में सफल ने इटली और रिदम ने पैराग्वे का प्रतिनिधित्व किया है. इन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में विकासशील देशों में स्थालांतरित महिलाओं के शोषण और मातृ मृत्यु जैसे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया था.
इस बैठक में चर्चा, वाद-विवाद, भाषण और प्रस्ताव तैयार कर अपना योगदान दिया. इसके साथ ही इन्होंने विश्व स्तर की विभिन्न समस्याओं पर राजनेताओं की भावनाओं का भी उल्लेख किया. इस कांफ्रेंस के लिए 45 से अधिक देशों के दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था.
सफल ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से मैनेजमेंट और रिद्म ने उत्साही वक्ता के रुप में अपना प्रदर्शन किया. इस कांफ्रेस के उद्घाटन समारोह में संयुक्त राष्ट्रसंघ के पूर्व महासचिव बान की-मून भी उपस्थित थे. इस परिषद के बारे में सफल मुथा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव को सुनना एक अविस्मरणीय अनुभव था. इस कांफ्रेंस में दुनिया भर के विद्यार्थियों से मुलाकात और उनसे चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ. रिदम ने कहा कि वक्तृत्व, वाद-विवाद और चर्चा के दौरान हमारे योग्यता का सम्मान हुआ. इसकी हमें खुशी है. यह हम दोनों के लिए जीवन का अविस्मरणीय और अद्वितीय अनुभव था.