पिंपरी, 29 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
हिंजवड़ी आईटी हब में काम करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी, प्रेमी को शक था कि वह किसी और से प्यार करती थी. इस बस बात का खुलासा पुलिस द्वारा की जा रही जांच में हुआ है. मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि प्रेमी ने युवती की बंदूक से 5 गोलियां मारकर हत्या की है. लखनऊ से सीधे हिंजवड़ी आकर आरोपी ने अपने प्यार का इस तरह अंत कर दिया. मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती का नाम वंदना द्विवेदी (उम्र 26 वर्ष) है. इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ पांचाल ने हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसके अनुसार, ऋषभ निगम (निवासी लखनऊ) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक वंदना और आरोपी ऋषभ को कॉलेज के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. वंदना ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वह हाल ही में हिंजवड़ी में एक कंपनी में आईटी इंजीनियर के रूप में शामिल हुई थी. वह कंपनी के पास एक पीजी होस्टल में रहती थी. आरोपी ऋषभ लखनऊ में ब्रोकर के तौर पर काम कर रहा था. दोनों फोन पर एक दूसरे के संपर्क में थे. लेकिन आरोपी ऋषभ को लगा कि वंदना उम्मीद के मुताबिक बातचीत नहीं कर रही है.
उसे शक था कि उसे किसी और से प्यार हो गया है. इनके बीच पिछले चार सालों से विवाद चल रहा था. आरोपी ऋषभ ने 4- 5 साल पहले अपने एक दोस्त से बंदूक ली थी. संदेह बढ़ने पर आरोपी ऋषभ 25 जनवरी को लखनऊ से हिंजवड़ी आया. उसने यहां ओयो टाउन हाउस होटल में एक कमरा बुक किया. 26 जनवरी की शाम को मृतक वंदना द्विवेदी की मुलाकात आरोपी ऋषभ से होटल में हुई. मुलाकात के बाद वह फिर अपने होस्टल लौट गई. आरोपी ऋषभ ने अगले दिन फिर मतृक वंदना को फोन किया. दोनों ने साथ में शॉपिंग थी. रात का भोजन भी किया.
जिससे पिस्तौल खरीदी उसने भी प्रेमिका की हत्या कर सुसाइड किया
आरोपी ऋषभ ने 2015-16 में लखनऊ में अपने दोस्त से पिस्तौल खरीदी थी, जिससे उसने अपनी प्रेमिका वंदना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि, यह बात सामने आई है कि जिस दोस्त ने ऋषभ को पिस्तौल बेची थी, उसने 3- 4 साल पहले अपनी प्रेमिका की भी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी और खुद भी आत्महत्या कर ली थी.
युवती को पांच गोलियां मारीं
27 जनवरी को दोनों पूरे दिन साथ थे. लेकिन, रात करीब 9.30 बजे जब दोनों होटल के कमरे में थे, तभी आरोपी ऋषभ ने पिस्तौल निकाली और मृतक वंदना को कुछ समझ आने से पहले उसके सिर और शरीर में 5 गोलियां मार दीं. मृत वंदना के खून से लथपथ होने के बाद आरोपी ऋषभ रात करीब 10 बजे कमरे का दरवाजा बंद कर वह मुंबई की ओर जा रहा था. लेकिन नाकाबंदी में नवी मुंबई पुलिस को उस पर शक हुआ और उसके बैग की जांच की. बैग में एक पिस्तौल मिली. जैसे ही पुलिस ने उसे वर्दी का रौब दिखाया, तो उसने हिंजवड़ी के होटल के कमरे में हुई सारी बात बता दी. इसके बाद नवी मुंबई पुलिस ने हिंजवड़ी पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. हिंजवड़ी पुलिस ने आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को तीन फरवरी तक पुलिस कस्टडी
हिंजवड़ी पुलिस ने सोमवार, 29 जनवरी को आरोपी ऋषभ निगम को शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया. सरकारी वकील विजय सिंह जाधव ने अपराध हथियार बरामद करने, आरोपी की मेडिकल जांच कराने और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आरोपी की पुलिस कस्टडी की मांग की. इसके अनुसार, कोर्ट ने आरोपी को 3 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.