शहर में कचरे के ढेर जमा होने के बाद मनपा प्रशासन ने 1 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला

    04-Jan-2024
Total Views |
 
pmc
 
शिवाजीनगर, 3 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा फैलाना, गंदगी फैलाना, थूकना, कचरे का अलगीकरण न करना, कचरा जलाना, प्लास्टिक थैलियों का उपयोग, गीले कचरे के निपटान के लिए बल्क वेस्ट सिस्टम का संचालन न करना आदि कार्यों पर कार्रवाई की जाती है. 1 सितंबर से 30 दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान 24 हजार पुणेवासियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक स्वच्छता उपनियम तैयार किया गया है. उस नियम के अनुसार अस्वच्छता करने वाले नागरिकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. इनमें थूकना, सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करना, कूड़ा जलाना, कूड़ा सूखा और गीला में न छांटना, नदियों में कूड़ा फेंकना आदि शामिल हैं. इसमें 180 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है.
 
वर्ष 2023 में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1 हजार 248 लोगों से 12 लाख 48 हजार जुर्माना वसूला गया. सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने वाले 858 लोगों से 1 लाख 81 हजार 670 रुपये वसूले गए. कूड़ा जलाने वाले 1 हजार 263 लोगों से 7 लाख 9 हजार 100 रुपए वसूले गए. कूड़ा अलग न करने पर 2 हजार 064 लोगों से 4 लाख 3 हजार रुपये वसूले गए. कचरा स्वच्छ संस्था के कर्मचारियों को देने से इन्कार करने वाले 381 लोगों से 12 हजार 940 रुपए वसूले गए. सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वाले 30 हजार 129 लोगों से 95 लाख 65 हजार रुपये वसूले गये. बल्क वेस्ट जेनरेटर वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने को लेकर 53 लोगों से 2 लाख 75 हजार की वसूली की गयी. निर्माण में बाधा डालने वाले 298 लोगों से 14 लाख 65 हजार 650 रुपये जुर्माना वसूला गया है. 548 लोगों पर प्लास्टिक कार्रवाई कर 27 लाख 11 हजार, मनपा ने 37 हजार 152 लोगों पर जुर्माना लगाकर 1 करोड़ 66 लाख 37 हजार 721 रुपये वसूले हैं. हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय, नगररोड-वडगांवशेरी, कोंढवा- येवलेवाड़ी, सिंहगढ़ रोड वार्ड ऑफिस ने बहुत अच्छे तरीके से जन जागरूकता पैदा करके दंडात्मक कार्रवाई की है. हालांकि, येरवड़ा-कलस-धानोरी, ढोले पाटिल रोड, बिबवेवाड़ी जैसे क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्र में कचरे का साम्राज्य होने पर भी बड़े पैमाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
 
गंदगी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा
मनपा के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के माध्यम से शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. सितंबर से दिसंबर तक चार महीने की अवधि के दौरान नागरिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ का जुर्माना वसूला गया है. शहर गंदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
                                                                                       - संदीप कदम (उपायुक्त, ठोस कचरा प्रबंधन विभाग, पुणे मनपा)