लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता

01 Oct 2024 14:09:53

lions 
 
पिंपरी, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लायंस क्लब इंटरनेशनल ने इस वर्ष भी स्कूलों, सोसायटियों और क्लबों हेतु ‌‘शांति बिना सीमा' विषय पर वैेिशक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया है. 1 से 10 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता में 11 से 13 वर्ष के बच्चों भाग ले सकते है, विजेता को लायंस मैक्सिको अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने साथ ही राउंड ट्रिप के साथ 5000 डॉलर जीतने का मौका मिलेगा. इसके अतिरिक्त, 500 डॉलर के 23 मेरिट पुरस्कार और क्लब स्तर पर कुल 5000 नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. लायंस क्लब ऑफ पूना पिंपरी-चिंचवड़ के अध्यक्ष अमित बुधिया ने सभी से अपील की है कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है, जहां लाखों बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. विजेता की उत्कृष्ट कलाकृति 192 देशों में लायंस इंटरनेशनल पत्रिका में प्रकाशित होगी. अधिक जानकारी के लिए 9518990547 पर कॉल/व्हाट्सअप करें या lionsclubppc@ gmail.com पर मेल करें.
Powered By Sangraha 9.0