सफलता पाने जिज्ञासा बरकरार रखें : डॉ. संग्राम निर्मले

01 Oct 2024 13:32:40

san 
 
पिंपरी, 30 सितंबर (आ.प्र.)
 
सफलता पाने के लिए जिज्ञासा बरकरार रखकर सीखने के लिए हमेशा तैयार रहें. कौशल आत्मसात करके चुनौतियों का डटकर सामना करें. दूरदर्शिता के साथ वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अपना नेटवर्क बनाएं. ये सूत्र अपनाकर करियर में कामयाबी हासिल करें. आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर डॉ. संग्राम निर्मले ने विद्यार्थियों को यह सलाह दी. पिंपरी-चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट (पीसीईटी) के रावेत स्थित पीसीसीओईआर में सिविल इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित प्रेरणा महोत्सव में डॉ. निर्मले बोल रहे थे. इस अवसर पर पीसीसीओईआर के प्राचार्य डॉ. हरीश तिवारी, सिविल विभाग प्रमुख डॉ. सुदर्शन बोबड़े, छात्र समन्वयक प्रा. अक्षय राहणे, प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कॉलेज के पूर्व छात्र श्रेयस धर्माधिकारी, संदीप वाघमोड़े, अमित मड़गे, अेिशनी यलंगफले, गौरव अवघड़े, शुभम जेलेवाड़, प्रणव पवार आदि उपस्थित थे. इस दौरान पूर्व छात्रों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. उन्होंने उपस्थित छात्रों को कॉलेज जीवन के अनुभव और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन कर प्रेरित किया. पीसीईटी के अध्यक्ष ज्ञानेेशर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले, सचिव विट्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराड़े, उद्यमी नरेंद्र लांडगे, अजिंक्य कालभोर, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
Powered By Sangraha 9.0