भोसरी, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ की राजनीति में हमेशा टेढ़ी चाल चलने वाले पूर्व विधायक विलास लांडे ने एक बार फिर अपनी सियासी बिसात बिछाई है. इसका एक हिस्सा यह है कि लांडे ने आगामी विधानसभा के लिए असंतुष्ट और इच्छुकों को लामबंद करते हुए सोमवार को सीधे पुणे से मोदी बाग की राह पकड़ ली. उन्होंने एनसीपी-शरदचंद्र पवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और शहर की आगामी राजनीतिक स्थिति और योजनाओं पर चर्चा की. आगामी 3 अक्टूबर यानी घटस्थापना के मुहूर्त पर विलास लांडे भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में तुतारी (तुरही) फूंकेंगे. इससे माना जा रहा है कि भोसरी विधानसभा क्षेत्र में महायुति की राह मुश्किल हो गयी है. दो दिन पहले ही पिंपरी-चिंचवड़ में अजीत पवार की एनसीपी के नगरसेवकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिंचवड़ सीट पर नये चेहरे को उतारने और हारे हुए उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं देने की बात कहकर बगावत का संकेत दे दिया था.
इनमें स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत शितोले, पूर्व नगरसेवक मयूरेेशर भोंडवे व मयूर कलाटे शामिल थे. इस बीच पूर्व विधायक विलास लांडे ने सोमवार को इन सभी नाराज लोगों को एकजुट करते हुए मोदी बाग की राह पकड़ ली. इस मौके पर लांडे के साथ प्रशांत शितोले, मयूरेेशर भोंडवे, मयूर कलाटे, विनोद नढ़े, योगेश ढगे नजर आए. इस का वीडियो शहरों में वायरल होने के बाद लांडे की राजनीतिक रणनीति की खूब चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव के लिए अगले कुछ दिनों में आचार संहिता लगने की संभावना है. विभिन्न घटनाक्रम तेज हुए हैं. इस पृष्ठभूमि में विलास लांडे 3 अक्टूबर को शरद पवार की उपस्थिति में एनसीपी-शरदचंद्र पवार में शामिल होंगे. इसलिए चर्चा है कि भोसरी विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी-शरदचंद्र पवार की तुतारी की गूंज सुनाई देगी.
हम शरद पवार के विचारों को मानने वाले कार्यकर्ता हैं. पिछले कई वर्षों से मैंने पुरोगामी (प्रगतिशील) विचारों को अपनाकर राजनीति की है और आगे भी शरद पवार के मार्गदर्शन में काम करना चाहता हू्ं.
-विलास लांडे, पूर्व विधायक