भाजपा वाेटर्स के नाम हटा रही: पटाेले

    19-Oct-2024
Total Views |
 
 
 

BJP 
अब भाजपा वाेटिंग लिस्ट से नाम हटाने की साजिश कर रही, ऐसा आराेप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटाेले ने लगाया. उन्हाेंने आगे कहा, जहां- जहां आघाड़ी के मतदाता ज्यादा हैं, वहां उनके नाम कम किए जा रहे हैं. हार के डर से महायुति गंदी चाल चल रही है. लेकिन जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, पटाेले ने कहा.राज्य में बीजेपी और महायुति हार रही है, यह मालूम है. इस वजह से वह वाेटिंग लिस्ट में गड़बड़ी कर गंदी चाल खेल रहे हैं, ऐसा आराेप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटाेले ने लगाया. अगर उनमें हिम्मत हाेगी ताे आमने-सामने लड़ें. राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, उन्हाेंने महाविकास आघाड़ी की प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह भी कहा.इस बीच नाना पटाेले ने आगे कहा कि बीजेपी और महायुति हार के डर से वाेटिंग लिस्ट में गड़बड़ी कर रही हैं. याेजना दूत के माध्यम से सरकारी याेजनाओं काे आम आदमी तक पहुंचाने के लिए सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है.
 
हर काेई जानता है कि यह दूत किसेप्रमाेट करने वाला है. हम चुनाव आयाेग से याेजना दूत की मंजूरी रद्द करने का अनुराेध करने जा रहे हैं. नाना पटाेले ने आराेप लगाया है कि राज्य के खजाने से पैसाें की बंदरबांट की जा रही है.चिखली में 2600 मतदान रद्द नाना पटाेले ने तेल्हारा गांव की महिला सरपंच का वाेटर लिस्ट से नाम बाहर करने की काेशिश का वीडियाे दिखाया. महिला कह रही है कि पता चला है कि हमारे गांव के कुछ लाेगाें काे छाेड़ दिया गया है. पिछले 10 दिनाें में चिखली में 2600 मतदान रद्द किये गये.बीजेपी के उम्मीदवार हैं. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महायुति याेजना बना रहा है कि लाेकसभा में जिन सीटाें पर आघाड़ी काे ज्यादा वाेट मिले हैं, वहां ढाई से 10 हजार वाेट कैसे कम किए जाएं. विजय वडेट्टीवार ने सीधे ताैर पर फडणवीस और शिंदे पर आराेप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव के लिए उनकी याेजना है जिसे वे जीत नहीं सकते. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि वाेटिंग कार्ड पर फाेटाे अलग और व्यक्ति अलग है.