मणिपुर में भाजपा अपने ही नेताओं से घिरी

    19-Oct-2024
Total Views |
 
 

Manipur 
 
मणिपुर हिंसा पर भाजपा सरकार अब अपने ही नेताओं से घिर गई है. 19 सीनियर बीजेपी नेता बगावत पर उतर आए हैं और सीएम एन.बीरेन सिंह से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि देश सहित पूरी दुनिया में भाजपा की बदनामी हाे रही है. हिंसा पर कंट्राेल न पाना राज्य सरकार के फेल हाेने का सबसे बड़ा सबूत है. 17 महीने से जारी हिंसा जारी है. 15 अक्टूबर काे दिल्ली में हुई बैठक के बाद विधायकाें ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे पत्र लिखकर कहा हिंसा राेकने का यह एकमात्र रास्ता है.सिर्फ सुरक्षा बलाें की तैनाती से कुछ नहीं हाेगा. उन्हाेंने चेतावनी दी अगर हिंसा लंबे समय तक जारी रही, ताे राष्ट्र के ताैर पर भारत की छवि भी खराब हाेगी.
 
इस बैठक में कुकी, मैतई और नगा विधायक भी शामिल थे. पत्र पर हस्ताक्षर करने वालाें में विधानसभा अध्यक्ष थाेकचाेम सत्यव्रत सिंह, मंत्री थाेंगम विश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद सिंह शामिल है.पहले कुकी, फिर मैतेई और बाद में नगा नेताओं से बात की गई. सभी ने अपनी-अपनी मांगें केंद्र के समक्ष रखीं. इसके बाद सभी काे एक हाॅल में एकत्रित कर संकल्प दिलाया गया कि आज की बैठक के बाद मणिपुर में न ताे एक भी गाेली चलेगी और न ही किसी व्यक्ति की जान जाएगी. तीनाें समुदायाें के प्रतिनिधियाें ने इस पर सहमति दी. इसके बाद प्रतिनिधियाें ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए.