44 महीने बाद पाकिस्तान ने अपने घर में जीता टेस्ट

19 Oct 2024 23:07:02
 
 

Pakistan 
पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड काे 152 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 366 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई थी.पाकिस्तान ने 75 रन की बढ़त हासिल की थी. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 221 रन बनाए और 296 रन की बढ़त हासिल की.297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 144 रन पर सिमट गई. इस टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए स्पिनर नाेमान अली ने दूसरी पारी में 8 विकेट झटके. उन्हाेंने मैच में कुल 11 विकेट लिए और अपनी उपयाेगिता साबित की. तीन मैचाें की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हाे गई है. तीसरा और निर्णायक टेस्ट मुकाबला 24 अ्नटूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा.
 
पाकिस्तान की टीम 44 महीने बाद अपने घर में काेई टेस्ट मैच जीती है. उसने अपने घर में पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में जीता था. तब पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका काे 95 रन से हराया था. इसके बाद टीम ने 12 टेस्ट खेले हैं.इसमें से पाकिस्तान टीम काे एक में जीत मिली है. 4 टेस्ट ड्राॅ रहे और 7 में पाकिस्तान की टीम काे हार का सामना करना पड़ा है.पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट के लिए कड़े फैसले लेते हुए कई बड़े बदलाव किए थे. इनमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे सीनियर खिलाड़ियाें काे बाहर बैठाना शामिल था. इसका लिए इस पारी में सिर्फ दाे स्पिनराें ने गेंदबाजी की. साजिद ने दाे विकेट लिए और नाेमान काे आठ विकेट मिला.
 
इससे पहले पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रन पर समाप्त हुई थी.अब्दुल्लाह शफीक ने चार रन, सैम अयूब ने 22 रन, शान मसूद ने 11 रन, कामरान गुलाम ने 26 रन, सउद शकील ने 31 रन और माेहम्मद रिजवान ने 23 रन की पारी खेली थी. अगा सलमान ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्हाेंने 5 चाैके और 1 छक्का लगाया था. आमिर जमाल एक रन, नाेमान अली एक रन और साजिद खान 22 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से शाेएब बशीर ने 4 विकेट और जैक लीच तीन विकेट लिए. वहीं, ब्राइडन कार्स काे दाे विकेट मिले. मैथ्यू पाॅट्स ने एक विकेट मिला.
Powered By Sangraha 9.0