महाराष्ट्र सरकार ने टेंडर के जरिए 10 हजार कराेड़ डकारे !

19 Oct 2024 23:05:51
 
 

Tender 
 
महाराष्ट्र सरकार ने टेंडर के जरिए 10 हजार कराेड़ रुपये डकार लिये हैं.कांग्रेस नेता-पवन खेड़ा ने पत्रकार-वार्ता में शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमला बाेला है. कहा है कि टेंडर के नियमाें में फेरफार कर जनता की गाढ़ी कमाई लूटी गई. जिन जिन कंपनियाें ने चुनावी बांड जरिए भाजपा की झाेली भरी, उन्हें राज्य सरकार ने मालामाल कर दिया.कांग्रेस नेता पवन खेडा ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने नियम बदल कर करदाताओं की जेब पर डाका डाला है और उनके 10 हजार कराेड़ रुपए निकालकर उन कंपनियाें काे दे दिये, जिन्हाेंने चुनावी बांड के जरिए भाजपा काे चंदा दिया है.इसके अलावा पुणे-रिंग राेड काे लेकर बड़ा घाेटाला किया है. एक ही कंपनी काे 4-4 प्राेजे्नट दिया.
 
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शुक्रवार काे यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन कंपनियाें ने चुनावी बांड्स के जरिए चंदे लेकर महाराष्ट्र सरकार काे दिया और सरकार ने दूसरे हाथ से उन कंपनियाें काे मालामाल कर दिया. उनके लिए नियम बदले गये और नियमाें में परिवर्तन कर उनकाे लाभ पहुंचाने का काम किया गया है. उन्हाेंने इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लूट करार दिया और कहा कि यह ठीक वैसी ही कहानी जैसी हम बचपन से सुनते आए हैं कि जब भी काेई चाेर बैंक में चाेरी करने जाता है, ताे वह सुरंग बनाता है और अक्सर ऐसी चाेरी में चाैकीदार की चाेर से मिलीभगत हाेती है.महाराष्ट्र में ऐसा ही एक कांड हुआ है, जिसमें 10 हजार कराेड़ की डकैती खुद महायुति सरकार ने कराई है.
Powered By Sangraha 9.0