1600 टन प्याज लेकर नासिक से दिल्ली जाएगी ट्रेन !

    19-Oct-2024
Total Views |
 
 

Onion 
ट्रेन नासिक से 1600 टन प्याज लेकर दिल्ली जायेगी. केंद्र सरकार ने प्याज की कीमताें पर नियंत्रण पाने के लिए यह फैसला लिया हैं. दिवाली से पहले दिल्लीवालाें काे इससे बड़ी राहत मिलेगी. शीघ्र ही 42 डिब्बाें वाली यह ट्रेन नासिक से प्याज भरकर दिल्ली की ओर रवाना हाेगी.महाराष्ट्र के नासिक से एक ट्रेन 20 अक्टूबर काे दिल्ली पहुंचेगी. खास बात हाेगी कि यह यात्रियाें से नहीं भरी हाेगी, बल्कि यह प्याज से भरी हाेगी. केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले प्याज की कीमताें काे कम करने के लिए पहली बार रेलवे के जरिये 1,600 टन प्याज की दिल्ली के थाेक बाजाराें में आपूर्ति करने का फैसला किया है. यह प्याज ट्रेन के 42 डिब्बाें में लदकर दिल्ली आएगी.
 
प्याज के मामले में यह केंद्र सरकार का अब तक का सबसे बड़ा थाेक बाजार में आपूर्ति करने का हस्तक्षेप हाेगा, जाे पहले कभी नहीं देखा गया. प्याज की बिक्री नीलामी के जरिये 35 रुपये किलाे के आधार मूल्य पर की जाएगी. इस समय दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज का दाम 75 रुपये किलाे से ज्यादा है. इस साल किसानाें से प्याज खरीदने की औसत लागत 28 रुपये रही, जबकि पिछले साल यह लगभग 17 रुपये प्रति किलाेग्राम थी. सूत्राें ने कहा कि दिल्ली और इसके आसपास के बाजाराें में 2,500 से 2,600 टन प्याज की दैनिक आपूर्ति हाेती है. अब एक ही ट्रेन (जाे 53 ट्रक प्याज के बराबर है) से एक ही दिन में आधे से अधिक मात्रा में प्याज आएगा. इस ट्रेन काे ‘कांदा एक्सप्रेस’ (प्याज के लिए मराठी शब्द कांदा है. नाम दिया गया है जाे सही भी लगता है.