जाे गलती मैंने की अब वही शरद पवार कर रहे: अजीत पवार

29 Oct 2024 23:05:27
 

pawaar 
 
उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार ने दावा किया कि शरद पवार वही गलती कर रहे हैं जाे उन्हाेंने लाेकसभा चुनाव में की थी. लाेकसभा चुनाव में एक परिवार के उम्मीदवार के खिलाफ उम्मीदवार देकर मैंने बड़ी गलती की. उन्हाेंने कहा कि वही गलती अब वे कर रहे हैं.अजित पवार ने साेमवार काे बारामती विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की. यहां एनसीपी के शरद पवार गुट ने युगेंद्र पवार काे उम्मीदवार बनाया है.उन्हाेंने साेमवार काे शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की माैजूदगी में अपना आवेदन भी जमा कर दिया. इसके चलते बारामती में लाेकसभा के बाद एक बार फिर पवार बनाम पवार ऐसा मुकाबला हाेगा.
 
अर्जी दाखिल करने से पहले अजित पवार ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. इस माैके पर पत्रकाराें से बात करते हुए उन्हाेंने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार की पार्टी वही गलती कर रही है जाे उन्हाेंने लाेकसभा में की थी. लाेकसभा चुनाव में बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले काे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने चुनाैती दी थी. इसमें सुनेत्रा की हार हुई. लाेकसभा चुनाव में मैंने गलती करते हुए सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार काे मैदान में उतारकर एक ही घर के दाे लाेगाें के बीच राजनितीक मुकाबला बनया था. अब वही गलती शरद पवार दाेहरा रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0