सीएसआईआर-एनसीएल में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न

    07-Oct-2024
Total Views |

hindi 
 
पाषाण, 6 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला(एनसीएल) में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत, 23 सितंबर को मूलभूत अनुसंधान विषय पर विज्ञान हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में वैज्ञानिक अजित जोशी, डॉ. अशोक गिरी, डॉ. महेश कुलकर्णी, प्रशासकीय अधिकारी कौशल कुमार, हिन्दी अधिकारी स्वाति चड्ढा मंच पर उपस्थित थे. संगोष्ठी में 8 वैज्ञानिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए. संगोष्ठी में 85 प्रतिभागी शामिल हुए. अजित जोशी ने कहा, एक राष्ट्र, एक ध्वज के साथ-साथ एक भाषा का विधान होना, आज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है. देश में सभी भाषाएं फले- फूलें, किंतु राजभाषा हिन्दी को सही अर्थों में अपनाना अत्यंत जरूरी है. संगोष्ठी में डॉ. राजेंद्र गोन्नाडे, ड़ॉ. सी.वी. रमना, डॉ. चेतन गाडगिल, डॉ. शुभांगी उंबरकर एवं सभी वैज्ञानिक तथा प्रशासकीय विभागों के विभागाध्यक्ष तथा भंडार एवं क्रय नियंत्रक वीरेंद्र पाटिल, प्रशासन नियंत्रक पूजा कुलकर्णी, प्रशासन अधिकारी समीरा कुलकर्णी तथा वरिष्ठ वैज्ञानिकगण, प्रशासकीय अधिकारी, कर्मचारी और शोध छात्र आदि उपस्थित थे.