चेम्बूर की एक दुकान में आग लगने से परिवार के 7 लाेगाें की दर्दनाक माैत हाे गई. 2 लाेगाें की हालत गंभीर बताई जा रही है. सुबह करीब 5 बजे ग्राउंड फ्लाेर पर लगी आग 2 मंज़िला बिल्डिंग तक फैल गई. ग्राउंड फ्लाेर पर गुप्ता परिवार की दुकान थी. दूसरे फ्लाेर पर पूरा परिवार रहता था. फायर ब्रिगेड ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताइगई है, हादसे की सूचना मिलते ही सीएम शिंदे ने घटनास्थल का दाैरा किया. मुख्यमंत्री ने गुप्ता परिवार के परिजनाें काे 5-5 लाख देने की घाेषणा की.मुंबई के चेंबूर इलाके में भीषण आग की सूचना मिली है. चेंबूर की सिद्धार्थ काॅलाेनी में बनी एक दुकान में आग लग गई और फैलती चली गई. इस हादसे में सात लाेगाें की जलकर माैत हाे गई है.आसपास के लाेगाें का कहना है कि बिल्डिंग में कुल 9 सदस्याें का परिवार रहता था.
पुलिस ने अभी तक सात लाेगाें की बाॅडी रिकवर की है. मुख्यमंत्री शिंदे ने रविवार काे घटनास्थल का दाैरा कर निरीक्षण किया, सीएम ने मारे गए लाेगाें के परिजनाें काे पांच लाख रुपये देने की घाेषणा की. साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि घायलाें का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा. इसमें उन्हाेंने अभागे परिवार के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्हें पूरा सहयाेग देने का आश्वासन भी दिया. मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग काे आग की सूचना रविवार, 6 अक्टूबर की सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मिली. बताया गया कि आग एक इमारत के ग्राउंड फ्लाेर में बनी दुकान में लगी और फैलती चली गई. एक मंज़िल इमारत के नीचे दुकान बनी थी और ऊपर परिवार रहता था.
इमारत में लगी यह भयानक आग ग्राउंड फ्लाेर पर दुकान में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन आदि के साथ ऊपर के घर में लगी. यह दाेमंजिला इमारत थी, जिसमें नीचे दुकान चलती थी और ऊपर एक परिवार रहता था. इस हादसे में जान गंवाने वाले लाेगाें के नाम सामने आ गए हैं.हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्याें ने अपनी जान गंवा दी है.मरने वालाें में 30 वर्षीय प्रेम गुप्ता, 30 वर्षीय मंजू प्रेम गुप्ता, 39 वर्षीय अनीता गुप्ता, 10 साल का मासूम नरेंद्र गुप्ता और 7 साल की बच्ची पैरिस गुप्ता शामिल हैं. हादसे में 15 साल की विधि छेदीराम गुप्ता और 60 वर्षीय बुजुर्ग गीतादेवी गुप्ता की भी माैत हाे गई है. सभी काे रेस्क्यू कर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डाॅक्टर्स ने पांचाें काे मृत घाेषित कर दिया. अस्पताल की ओर से और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.