मुंबई/पुणे, 6 अक्टूबर (आ.प्र.)
जब भी हम तीखे, मसालेदार, कुरकुरे, खट्टे-मीठे खाने की बात करते हैं तो ‘पानीपुरी' हमारी आंखों के सामने आ जाती है. पानीपुरी का नाम आते ही हर किसी के मुंह में तुरंत पानी आ जाता है और मन भी इसे खाने के लिए ललचाता है. रिश्तों के अलग-अलग स्वाद की ऐसी स्वादिष्ट ‘पानीपुरी' का स्वाद हमें जल्द ही सिनेमाघरों में चखने को मिलेगा. एस. के. प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और रमेश चौधरी द्वारा लिखित, निर्देशित मराठी फिल्म ‘पानीपुरी' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता संजयकुमार अग्रवाल है और सह- निर्माता चंद्रकांत ठक्कर, अनिकेत अग्रवाल हैं. हर रिश्ते की अपनी कहानी होती है. कभी-कभी यह ढेर सारी खुशियां प्यार और विश्वास लाता है और कभी-कभी दुःख भी लाता है. इस फिल्म में मकरंद देशपांडे, सैली संजीव, ऋषिकेश जोशी, विशाखा सुभेदार, भरत गणेशपुरे, प्राजक्ता हनमघर, कैलास वाघमारे, शिवली परब, प्रतीक्षा जाधव, सचिन बांगर, अनुष्का पिंपुटकर, अभय गिते आदि अपने उत्कृष्ट अभिनय से हमें रिश्तों की‘पानीपुरी' का स्वाद चखाएंगे. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सिद्धेश संतोष मोरे ने की है. पटकथा-संवाद संजय नवगिरे ने लिखा है. संगीत अजीत परब द्वारा रचित है और पार्श्वसंगीत अमर मोहिले द्वारा है. गीतकार मंदार चोलकर के गीतों को गायक मंदार आपटे, अजीत परब ने अपनी आवाज दी है.