पिंपले सौदागर के लोग नाना काटे को विधायक बनाना चाह रहे !

07 Oct 2024 14:33:54
 
pim
 
पिंपले सौदागर, 6 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपले सौदागर के लोगों का मानना है कि चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति के बड़े पद पर जाने से हमारे क्षेत्र और चिंचवड़ विधानसभा को निश्चित रूप से लाभ होगा. इसलिए यहां के लोगों ने पूर्व विपक्षी नेता विट्ठल उर्फ नाना काटे को विधायक बनाने के लिए पूरा जोर लगाया है. लोगों ने रविवार को पिंपले सौदागर स्थित विमल हॉल में बैठक आयोजित कर काटे को विधायक चुनने के लिए एकजुट होने का फैसला किया. नागरिकों ने कहा कि काटे ने पिंपले सौदागर क्षेत्र का विकास योजनाबद्ध तरीके से किया है. हमारे पिंपले सौदागर इलाके की प्रतिष्ठा नाना काटे के नेतृत्व के कारण न केवल शहर में बल्कि पूरे देश में प्राप्त हुई है. नाना ने हमेशा आम आदमी के काम बिना किसी भेदभाव के करने की पहल की है.
 
समाज के हर तत्व की ख़ुशी में तरह-तरह के कांटे खड़े होते ह्‌ैं‍. वे 24 घंटे जरूरतमंद लोगों की पुकार पर दौड़ते रहते हैं. नाना अपने मोहल्ले के अलावा पूरे शहर में किसी भी नागरिक की समस्या का समाधान सीधे फोन से या अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर कराते ह्‌ैं‍. पारिवारिक विवाद सुलझाकर और मेल- मिलाप करके रिश्तों को मजबूत बनाते हैं. नाना काटे ने कई लोगों के रिश्तों को टूटने से बचाने के लिए हमेशा पहल की है. मोहल्ले का नहीं घर का आदमी उपचुनाव में विधायक बनने से दो कदम दूर रह गया. अब फिर से विधानसभा के आम चुनाव का मौका आया है. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और ग्रामीणों ने नाना काटे के विधायक बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर नाना काटे ने कहा कि चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र के हमारे सभी युवा मित्रों, महिलाओं और नागरिकों ने उपचुनाव में बहुत अच्छा काम किया. इसलिए हम जीत के काफी करीब थे. हम कुछ हजार वोटों के अंतर से सफलता हासिल नहीं कर सके. अब हम फिर से जोर लगाकर कामयाबी हासिल करेंगे.
Powered By Sangraha 9.0